Home मनोरंजन चूड़ा सेरेमनी में भावुक हुई सुरभि चंदना, कहा- ‘माता-पिता से अलग होने...

चूड़ा सेरेमनी में भावुक हुई सुरभि चंदना, कहा- ‘माता-पिता से अलग होने का दर्द…’

कभी वह हल्दी फंक्शन की तो कभी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर रही है अभी हाल ही में चूड़ा सेरेमनी की अनसीन तस्वीरें शेयर की है। इस दौरान एक्ट्रेस भावुक को गई और उन्होंने इमोशनल मोमेंट के बारे में बताया है।

Surabhi Chandana

Surabhi Chandana: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री सुरभि चंदना अभी हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। सुरभि चंदना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण के हाथ 2 मार्च को सात फेरे लिए हैं। ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपनी शादी की तस्वीर लगातार शेयर कर रही है। कभी वह हल्दी फंक्शन की तो कभी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर रही है अभी हाल ही में चूड़ा सेरेमनी की अनसीन तस्वीरें शेयर की है। इस दौरान एक्ट्रेस भावुक को गई और उन्होंने इमोशनल मोमेंट के बारे में बताया है।

शादी में इमोशनल हुई सुरभि

सुरभि चंदना ने अपनी चूड़ा सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस लाइट पिंक कलर का आउटफिट करी किए हुए नजर आ रही हैं। सुरभि ने अपने लुक को चोकर नेकलेस से कंप्लीट किया और न्यूड मेकअप किया है। फोटोस में सुरभि व्हाइट कलर का चूड़ा फ्लाॅन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने लिखा,’चूड़ा सेरेमनी में मेरे अंदर भावनाओं का सैलाब उमड़ रहा था। उसे वक्त मैं अपने पेरेंट्स के साथ नज़रें मिलना भी अवॉइड नहीं कर रही थी। क्योंकि मुझे पता था कि फिर मुझे उनसे दूर होने वाला एहसास आने लगेगा मेरे दिल में नए फेज के शुरू होने की एक्साइटिडमेंट और मां-बाप से अलग होने का दर्द और भी बहुत कुछ। हम हमारी शादी को खुशनुमा बनाना चाहते थे और पूरे परिवार के चेहरे पर स्माइल देखना चाहते थे और पूरे परिवार के चेहरे पर स्माइल देखना चाहते थे।’

सुरभि चंदना का वर्क फ्रंट

अगर हम सुरभि चंदना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कई हिट टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। सुरभि इश्कबाज ,नागिन, संजीवनी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे टीवी शो में नजर आई थी लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘इश्कबाज’ टीवी शो से मिली है। सुरभि की दमदार एक्टिंग से आज के समय में लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं।

Read More-सागर ठाकुर से मारपीट करने के बाद एल्विश यादव का आया रिएक्शन, वीडियो शेयर कर कही ये बात

Exit mobile version