Akshara Singh को मिली थी जान से मारने की धमकी , लड़के भेजकर करवाना चाहता था एसिड अटैक

0
612
Akshara Singh

भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुकीं अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारे बड़े खुलासे किये हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुंदर अदाकारा ने अपनी एक्टिंग से लाखों करोड़ो लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है, लेकिन इस मुकाम को पाने के लिए अक्षरा ने बहुत सारी मेहनत की है और अपनी इसी मेहनत के बारे में भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुल कर बात भी की है.

‘ मशक्कत से भरा रहा अक्षरा सिंह का स्ट्रगल’

बिग बॉस में आने से पूर्व अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ रिश्ते में रहीं औरक्या पवन सिंह संग विवादों में रहीं अक्षरा सिंह ने कर ली शादी?, फेरों का ये  वीडियो हो रहा वायरल - Entertainment News: Amar Ujala फिर ब्रेकअप को लेकर बहुत चर्चा में रही थीं. बिग बॉस ओटीटी से बाहर होने के बाद अक्षरा सिंह ने अपने स्ट्रगल के बारेChased by boys with acid bottles: Akshara Singh opens up on nasty breakup,  says ex threatened to kill her | People News | Zee News में एक इंटरव्यू में बात की. अक्षरा सिंह ने बोला कि उन्हें अपने ऊपर गर्व होता है और अगर वो आज जिंदा हैं तो केवल अपनी मजबूती की वजह से. उन्होंने बताया कि, ‘मैंने जिंदगी में बहुत चीजों का सामना किया है और यहां तक पहुंचने मेंअक्षरा सिंह की जीवनी, टीवी सीरियल, फोटो, गाने, फिल्में, परिवार और बहुत कुछ। मुझे बहुत सी लड़ाइयां लड़नी पड़ी हैं. लोग मुझे बिग बॉस के कारण जानते हैं और यहां तक आने के लिए मैंने खुद रास्ता बनाया है. लोगों ने मेरा खूब सपोर्ट भी किया है और लोगों के इसी प्यार के कारण मैं जिंदगी में किसी भी चीज का सामना कर सकती हूं.’

‘हर पल पैरेंट्स ने किया सपोर्ट’

अपने पैरेंट्स को लेकर बात करते हुए कहा कि, ‘मेरे पैरेंट्स ने मेरा खूब सपोर्ट किया. मैं जहां से आती हूं वहां ज्यादातर लोग लड़कियों के फिल्मों में जाने का सपोर्ट नहीं करते हैं. उस पर जब आप इतने खराब रिलेशनशिप से गुजरो तो लोग आपको अलग-थलग कर देते हैं. लेकिन मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मेरे पैरेंट्स ने मुझे घर से बाहर नहीं निकाला और मेरा सपोर्ट किया. मुझे याद है कि जब मैं डिप्रेशन से गुजर रही थी तो मेरे पिता मुझे बहुत मोटिवेट करते थे.’

‘एक्स ने किया परेशान’

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इसके आगे कहा कि, ‘मुझे जान से मारने की और मेरा करियर बर्बाद करने की धमकियां मिलती थी. लेकिन अपने पिता से बाद करने के बाद मैं मजबूत हो गई और मैंने इन धमकियों की परवाह करनाBigg Boss OTT fame Akshara Singh says ex attempted acid attack on her: 'I  was chased by boys with acid bottles' | Web Series - Hindustan Times बंद कर दिया. अब मुझे अपनी जान का भी डर नहीं है क्योंकि मैं इतनी चीजों का सामना कर चुकी हूं कि मौत का खौफ खत्म हो गया था. मुझे लगा क्या करोगे मारोगे ना चलो मार लो. मेरे एक्स ने तेजाब की बोतलें लेकर मेरे पीछे कुछ लड़केThese pictures of Akshara Singh have created a ruckus, Bhojpuri actresses  are less? - informalnewz भेजे थे. मेरे पीछे ड्रग्स के नशेड़ी पीछे भेजे जाते थे. मैं भगवान से दुआ करती हूं कि किसी भी महिला को ऐसे दौर से न गुजरना पड़े जिस दौर से मैं गुजरी हूं.’

‘ नहीं मिला था काम ‘

फिल्म इंडस्ट्री से भी अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को शिकायत है. उन्होंने बताया कि, ‘इंडस्ट्री से कोई भी व्यक्ति मेरी मदद को आगे नहीं आया. कुछ लोग थे जो मुझे सांत्वना देने के लिए आए लेकिन ज्यादातर लोगों ने मुझे ही जजसाड़ी में निगाहें थाम देने वाला अक्षरा सिंह की हॉट तस्‍वीर हुई वायरल -  BhojpuriMedia किया. पूरी इंडस्ट्री एक साइड हो गई थी और मैं दूसरी तरफ अकेली थी. मेरे पास कोई काम नहीं था. मुझे जो फिल्में मिली उनसे बिना किसी कारण बताए निकाल दिया गया. मैं मुंबई में कैसे सर्वाइव कर सकी यह केवल मेरा परिवार हीअक्षरा सिंह ने 'बारिश बन जाना' सॉन्ग पर किया दिलकश डांस, इंटरनेट पर छाया  Video | bhojpuri actress akshara singh dances on Hina Khan song Baarish Ban  Jaana - Hindi Oneindia जानता है. मेरा सारा पैसा खर्च हो गया था और मुझे फिल्में नहीं मिल रही थीं. इसके बाद मैंने अपने म्यूजिक ऐल्बम निकालने शुरू किए जो लोगों को पसंद आए. मेरा एक्स चाहता था कि मैं मुंबई छोड़कर वापस चली जाऊं और सुइसाइडAkshara Singh (Actress) Wiki, Biography, Height, Weight, Age, Boyfriend &  More कर लूं मगर मैं अपने पैरेंट्स और भगवान के आशीर्वाद से एक बार फिर सफल हो गई.’

इसे भी पढ़ें-Taliban ने बहाईं खून की नदियां, हाथ में Afghan Soldier का कटा सिर लेकर मनाया जश्न