Siddharth Malhotra: योद्धा फिल्म अब रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फैंस के बीच युद्ध फिल्म को लेकर खूब क्रेज बना हुआ है। क्योंकि बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा योद्धा फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। आपको बता दें कि योद्धा फिल्म के प्रमोशन के बीच बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करते दिखे हैं। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इकोनॉमी क्लास में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया ट्रैवल
बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर व्हाइट कलर की टी शर्ट पहने हुए इकोनॉमी क्लास में नजर आ रहे हैं। इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंह पर मास्क लगाए हुए देखे जा सकते हैं और वह अपने सेट की तरफ जा रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय अपनी फिल्म योद्धा के प्रमोशन में बिजी है जिस कारण आए दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा ट्रैवल करते रहते हैं।
कब रिलीज होगी योद्धा?
देश भक्ति पर आधारित योद्धा फिल्म में बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक्शन अवतार में देखा जाएगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पाटनी भी योद्धा फिल्म में अपनी एक्टिंग दिखाने वाली हैं। दिशा पाटनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा कल 15 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार योद्धा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है।
Read More-सात समंदर पार से प्रियंका चोपड़ा ने मीरा चोपड़ा को दी शादी की बधाई, शेयर की बहन की तस्वीर