एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों अपनी किस फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रोहम श्रेष्ठ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहती हैं। हालंकि उन्होंने और उनकी फैमिली के किसी भी सदस्य उनके रिश्ते के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ भी स्वीकार नहीं किया है,लेकिन जिस तरह से उन दोनों को हर जगह स्पॉट किया जाता है। उससे ऐसा लगता है कि यह दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं।दरअसल गुरुवार को भी श्रद्धा और रोहन को एक साथ स्पॉट किया गया, यह दोनों श्रद्धा के कजिन प्रियांक शर्मा की शादी में पहुंचे थे। इनके साथ श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर भी थे।
बता दें कि प्रियांक एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे हैं। इन्होने चार फरवरी को प्रोड्यूसर करीम मोरानी के बेटी शजा मोरानी के साथ मुंबई में शादी की।
शादी के बाद प्रियांक ने एक पार्टी दी जिसमें श्रद्धा और रोहन समेत कई ख़ास लोग पहुंचे थे। इस दौरान श्रद्धा ने सफेद कलर का सरारा कैरी किया था, जो उन पर काफी फब रहा था। वहीं रोहन श्रेष्ठ ने ब्लू कलर का कुर्ता पैजामा पहना था।
गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में जब तब श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रोहन के रिश्ते को लेकर चर्चा होती रहती हैं,लेकिन अभी किसी ने भी इस रिलेशशिप को खुलकर स्वीकार नहीं किया है।
वहीं हाल ही में शक्ति कपूर बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की शादी को लेकर रिएक्शन दिया था।उन्होंने कहा, ”’मैं नहीं जानता कि इंटरनेट पर किस तरह की रिपोर्ट्स और रूमर्स चल रहे हैं। बस मैं अपनी बेटी के साथ खड़ा होना चाहता हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा। फिर वह चाहे अपने जिंदगी में कोई भी निर्णय ले। यहां तक कि शादी की बात ही क्यों न हो। सिर्फ रोहन श्रेष्ठा ही क्यों?
इसे भी पढ़ें:-NCB के निशाने पर श्रद्धा कपूर समेत सारा अली खान-रकुल प्रीत, जल्द भेजेगी समन