नई दिल्ली। अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन को लेकर एक बड़े न्यूज़ चैनल ने फेक न्यूज़ चला दी है। न्यूज चैनल ने शेखर के बेटे की आत्महत्या की खबर टेलीकास्ट कर दी है, जिसके बाद अभिनेता न्यूज चैनल भड़क गए। चैनल पर चली खबर के बाद शेखर के हाथ पांव फूल गए, उन्होंने तुरंत बेटे अध्ययन को फ़ोन मिलाया और उनके बात की। अध्ययन इन दिनों दिल्ली में है।
इसे भी पढ़ें: छोटी बहू के सिर सजा बिग बॉस 14 खिताब, राहुल वैद्य को दी टक्कर
देश के बड़े न्यूज चैनल द्वारा चलाई गई फेक न्यूज़ के बाद शेखर सुमन काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि, वो चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन भी लेंगे। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के बाद शेखर लगातार अभिनेता की मौत की जांच को लेकर सवाल करते रहे हैं और निष्पक्ष जांच की बात करते रहे हैं।
We are aghast and still not come out of the shock.I request ev one to tweet against such an unpardonable behavior of @ZeeNews and ban the channel lest it happens to anyone https://t.co/tf2uzjnsLz going ahead and taking a suitable legal action them. pic.twitter.com/vqpZAkI0H7
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) February 21, 2021
शेखर ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है कि, वो खबर हमने देखी, जिसने हम भी को तबाह कर दिया। न्यूज़ में इस बात का दावा किया गया कि, अध्ययन सुमन ने सुसाइड कर ली है। ये खबर जैसे हमारे सामने आई तो हम सन्न रह गए और हमने तुरंत अपने बेटे को फ़ोन किया।
अभिनेता ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, बेटा (अध्ययन) दिल्ली में है, खबर सामने आने के बाद उसका फ़ोन जब मिलाया गया तो वो मिल नहीं रहा था। जब तक उसका फ़ोन नहीं मिला। उतने पल हम कई हजार बार मरे। इस खबर का हम पर काफी बुरा असर पड़ा है। चैनल से मैं चाहता हूं कि, इसके लिए वो हमसे माफ़ी मांगे।
While I'm taking legal action against them and suing them for such a reprehensible act.The media ought to be more responsible and not jeopardize ppl's lives and destroy them for their own vested interest.i request ev one to tweet and ban @ZeeNews
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) February 21, 2021
शेखर ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को अपने ट्वीट टैग करते हुए लिखा कि, गैरजिम्मेदार और निंदनीय कृत्य के लिए न्यूज़ चैनल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें। उनकी एक खबर ने मुझे मेरी, पत्नी और परिवार को तबाह कर दिया।
While a demand an immediate public apology from @ZeeNews I request the I&T minister @PrakashJavdekar @Maha CM @OfficeofUT @AnilDeshmukhNCP to take strict legal action against @ZeeNews for such an irresponsible and reprehensible act.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) February 21, 2021
इस खबर को देखने के बाद मेरी पत्नी को सदमा लगा था। सच यह है कि, शेखर के बड़े आयुष की 11 वर्ष की उम्र में दिल की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी, लेकिन न्यूज़ चैनल ने आयुष की जगह अध्ययन की मौत की खबर चला दी थी।
इसे भी पढ़ें: इस मामले पर कोर्ट ने कहा, संदेह कितना भी मजबूत हो लेकिन नहीं बन सकता साक्ष्य