‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट्स रह चुकी शहनाज गिल अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फोटोज और वीडियोज शरीर करती रहती हैं, जिसे उनके फैंस खूब देखते और शेयर करते रहते हैं और उनकी जमकर तारीफ़ करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिस पर कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।यहां तक की एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें ‘आँखों का कैंसर तक कह डाला।’
View this post on Instagram
दरअसल शहनाज गिल ने अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है,जो कश्मीर में शूट हुआ है। इस वीडियों में वह एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और अभिनेता ऋतिक रौशन के गाने ‘बुमरो बुमरो’ पर डांस करती नजर आ रही है।
When in Kashmir do it Their way! Had to dance on this epic song at the heaven on earth…#Kashmir ♥️ pic.twitter.com/43W9WCXOQR
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) February 6, 2021
यह गाना फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ का है। अपने डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कहा ‘लिखा- ‘जब कश्मीर में हो तो उनके तरीके से चलो! धरती पर स्वर्ग में इस एतिहासिक गाने पर तो मुझे डांस करना ही था…#Kashmir।’
When in Kashmir do it Their way! Had to dance on this epic song at the heaven on earth…#Kashmir ♥️ pic.twitter.com/43W9WCXOQR
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) February 6, 2021
अब शहनाज के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
When in Kashmir do it Their way! Had to dance on this epic song at the heaven on earth…#Kashmir ♥️ pic.twitter.com/43W9WCXOQR
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) February 6, 2021
कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई खिचाई कर रहा है। इसी कड़ी में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा -‘इस गाने का कश्मीर से कोई लेना देना नहीं है।’
When in Kashmir do it Their way! Had to dance on this epic song at the heaven on earth…#Kashmir ♥️ pic.twitter.com/43W9WCXOQR
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) February 6, 2021
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा-न हमारा संगीत है, न हमारा पहनावा, सिर्फ के स्टंट है।’ वहीं के अन्य यूजर ने तो इस वीडियो को देखकर ‘आँखों का कैंसर तक कह डाला’ फ़िलहाल शहनाज गिल की अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
इसे भी पढ़ें:-शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर साझा किया डांस वीडियो, अब हो रही हैं जमकर ट्रोल