Pathan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। शाहरुख खान की फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शाहरुख खान पठान की सक्सेस के बाद पहली बार मन्नत के बाहर आए और सभी का धन्यवाद किया। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है शाहरुख खान से मिलने के लिए लाखों की संख्या में फैंस की भीड़ लगी हुई है और शाहरुख खान सभी का धन्यवाद कर रहे हैं।
मन्नत के बाहर फैंस का किया धन्यवाद
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान कल रविवार को ‘मन्नत’ के बाहर अपने फैंस से मिले हैं। पठान को मिली ग्रेट सक्सेस पर शाहरुख खान ने फैंस का धन्यवाद भी किया है। जिसका वीडियो खुद शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान अपने घर मन्नत की बालकनी में खड़े हैं कभी वह हाथ हिलाकर फैंस का धन्यवाद कर रहे हैं तो कभी फ्लाइंग किस देकर और हाथ जोड़कर फैंस का धन्यवाद कर रहे हैं। अपने सुपरस्टार की झलक देखने के लिए फैंस इस दौरान बेताब रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा,”मेहमान नवाजी पठान के घर पर… मेरे सभी मेहमानों को मेरा संडे प्यार से भर देने के लिए थैंक यू, बहुत आभार और आपको ढेर सारा प्यार।”
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही पठान
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है फिल्म ‘पठान’ ने तो सिनेमाघरों में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शाहरुख खान की फिल्म देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में नए नए रिकॉर्ड कायम कर रही है ‘पठान’ ने अपने पहले वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़ 277 करोड़ की कमाई की है इतना ही नहीं वर्ल्ड वाइड भी ‘पठान’ ने 500 करोड़ के करीब कमाई की है। आपको बता दें इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम भी नजर आ रहे हैं।