Sara Ali Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन खूबसूरत तस्वीरें शेयर किया करती हैं। सारा अली खान ने कई फिल्में कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। अब इसी बीच सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह केदारनाथ यात्रा की कुछ झलक दिखाती हुई नजर आ रही है। सारा अली खान के इस वीडियो को देखकर लोगों को सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई है। सारा द्वारा इंस्टा पर शेयर की गई वीडियो में भी अमरनाथ के कोने से दूसरे कोने तक जाती हुई नजर आ रही है।
साधु संतों का आशीर्वाद लेती दिखी सारा अली खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री सारा अली खान का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि वह बहती नदी के पानी से अपना चेहरा धोती हुई दिखाई दे रही हैं इतना ही नहीं वह कहती नजर आ रही है कि सुबह-सुबह ठंडा पानी से स्नान करो तो दिमाग तेज हो जाता है। कभी वह साधु संतों से आशीर्वाद लेती हुई दिखाई दे रही है तो कभी वह लोकल जगह पर साग काटती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में केदारनाथ फिल्म का काफिराना साॅन्ग भी लगाया गया है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
सारा अली खान के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भरपूर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”इस वीडियो को देखकर सुशांत सिंह को मिस कर रहे हैं।” वहीं दूसरे ने लिखा, “ईस्ट हो या वेस्ट सारा बेस्ट हैं।” वही एक अन्य यूज़र ने लिखा,”वाह दीदी सुशांत सर की याद दिला दी।”
Read More-खत्म हुई गोविंदा- कृष्णा अभिषेक सालों पुरानी दुश्मनी? सामने आया मामा- भांजे का डांस वीडियो