इस समय सारा अली खान (Sara Ali Khan) हिमांचल में वैकेशन के मजे ले रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि अपनी हिमांचल ट्रिप का है. सारा अली खान के इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि जितने दिन भी वह हिमांचल में रुकी है उतने दिन में उन्होंने काफी मस्ती की. वीडियो में गाने के साथ एंकरिंग करते हुए लोगों को बता रही हैं कि उन्होंने क्या-क्या किया है. वीडियो को साझा करते हुए हमेशा की तरह इस बार भी सारा ने मजेदार कविता लिखी है.
सारा ने लिखी कविता
सारा ने लिखा है कि
‘नमस्ते दर्शकों… काश मेरा नाम सारा अली खाना होता… यह एक बिंजिंग का बहाना होता.. ज़माने की परवाह किए बिना… पहाड़ी खाने का नॉनस्टॉप तराना… सरसो का साग में खाती जावा.. ओह माय मक्की किन्ना तैनू चाहा.’ सारा अली खान के वीडियो की शुरुआत होती है हसीन वादियों से जहां सारा कहती हैं, ‘नमस्ते दर्शकों, लाहौल-स्पीति वैली में आपका स्वागत है.’
इसके बाद एक स्टॉल में सारा मैगी बना रही है. सारा वीडियो में बोलती है कि वो मसालेदार मैगी बना रही है. इसी के साथ अब वो मसालेदार कुरकुरे खाने वाले हैं.
View this post on Instagram
चूल्हे पर बनाई रोटी
बाद में सारा अली खान चूल्हे के पास बैठी सरसों का साग पकाती दिखाई दे रही है. वीडियो में सारा बोल रही है कि सरसों के साग और गरमा गरम क्रिस्पी मक्के की रोटी वह खाएंगी. वीडियो में दिख रहा है कि सारा अपने मक्के की रोटी चूल्हे पर खुद ही बना रही हैं. वीडियो में सारा ने आगे बताया कि सिसु गांव को अलविदा कह रही हैं. वीडियो के आखिरी में अपने दोस्त मनन को भी दिखाया है. हिमाचल प्रदेश अपनी सुंदरता, शांति, नदी, झील-झरने, सुंदर रास्ते आदि के लिए मशहूर है, ऐसे में जब भी बॉलीवुड सेलेब्स को समय मिलता है.
Read More-Taarak Mehta से मिली दयाबेन को पॉपुलैरिटी, बी-ग्रेड फिल्मों में भी किया काम