Salman Khan Death Threats: सलमान खान की सुरक्षा को लेकर इस समय उनकी फैमिली और फैंस बहुत ज्यादा परेशान है बॉलीवुड के सुपरस्टार को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. खबर के अनुसार जेल से दिए गए लेटेस्ट इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताया था कि माफी मांगो. सलमान खान को साफ-साफ उन्होंने धमकी दी थी, तो वहीं इसके बाद एक्टर की टीम को धमकी भरा ई-मेल भी मिला था, जिसमें लिखा था गैंगस्टर गोल्डी बात करना चाहता है. सलमान खान को पहली बार जान से मारने की धमकी नहीं मिली है कई बार उनको ऐसी धमकियां मिल चुकी है.
कई बार मिल चुकी ऐसी धमकियां
1998 के काला हिरण मामले में बिश्नोई गैंग से कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.असल में बिश्नोई समाज काला हिरण को पवित्र जानवर मानते हैं. साल 2018 में पुलिस ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद बिश्नोई गैंग के गुर्गे को दबोचा था और एक्टर की सुरक्षा को बढ़ाया था.
2019 में भी हरियाणा गैंगस्टर बिश्नोई के खास संपत नेहरा ने मुंबई सलमान खान के घर की रेकी की थी, जिनकी हथियारों की रेंज कम होने की वजह से बिश्नोई ने हमला नहीं किया था. नेहरा की गिरफ्तारी के समय वह बड़े हथियारों के लिए हरियाणा आया था.
सलमान खान को 2020 में भी जान से मारने की धमकी मिली. एक्टर के घर और फॉर्म हाउस की रेकी की थी शार्प शूटर ने मुंबई में कमरा किराए पर लेकर सलमान खान के सुरक्षा गार्ड के दोस्ती भी की थी.
फिलहाल बिश्नोई गैंग अपने नापाक इरादों में पूरा नहीं हो पाया और पुलिस ने शार्प शूटर राहुल सांगा को अरेस्ट कर लिया था. पूछताछ में उसने यह बात कबूल की कि लॉरेंस के कहने पर 2020 में उसने सलमान खान के घर की रेकी की थी.
View this post on Instagram
5 जून 2022 को दबंग खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक लेटर मिला था जिसमें सलमान का हाल सिद्दू मूसे वाला जैसा करने की बात की गई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था.
इसके बाद सलमान खान को गन लाइसेंस दिया गया था और उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई. एक्टर को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा भी दी गई थी.
View this post on Instagram
लॉरेंस बिश्नोई के जेल से दिए गए कि इंटरव्यू के 48 घंटे बाद यानी 18 मार्च 2023 सलमान खान की टीम को धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिसे रोहित गर्ग के नाम से भेजा गया था. सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने रोहित गर्ग लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही घर के बाहर की सिक्योरिटी को भी बढ़ाया है.
Read More-एक्टिंग छोड़ गांव में चूल्हे पर खाना पका रही Rubina Dilaik,’छोटी बहू’ का वीडियो देख फैंस हुए हैरान