Home मनोरंजन ग़म की घड़ी में सलमान खान ने निभाया रिश्ता, शेरा के घर...

ग़म की घड़ी में सलमान खान ने निभाया रिश्ता, शेरा के घर पहुंचकर सबको कर दिया भावुक, वायरल हुआ वीडियो

सलमान खान ने अपने खास बॉडीगार्ड शेरा के पिता के निधन पर घर जाकर शोक जताया। दोनों का गले लगने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर भावुकता फैला रहा है।

Salman Khan

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी एक मजबूत कंधा बनकर सामने आते हैं। हाल ही में जब उनके सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन हुआ, तो सलमान बिना किसी मीडिया शोर-शराबे के सीधे उनके घर पहुंचे। साधारण कपड़ों में आए सलमान जैसे ही शेरा से मिले, दोनों भावुक हो गए और एक-दूसरे को गले लगा लिया। यह पल वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम कर गया।

वायरल वीडियो में दिखी सालों की दोस्ती और भावनाएं

इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान और शेरा का मिलन देखने को मिलता है। वीडियो में सलमान बेहद शांत भाव से शेरा को ढाढ़स बंधाते नजर आ रहे हैं। फैन्स इस वीडियो को देखकर सलमान की इंसानियत और उनके ज़मीन से जुड़े व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सलमान रिश्तों को निभाने में जितने गंभीर हैं, उतने ही संवेदनशील भी।

शेरा और सलमान का रिश्ता, सिर्फ सुरक्षा नहीं, एक परिवार

READ MORE-आरती थाली गिरना या कांच टूटना सिर्फ इत्तेफाक नहीं! जानें इसके पीछे छिपे रहस्यमयी संकेत

Exit mobile version