Home मनोरंजन रणवीर-दीपिका न्यूयॉर्क में स्पेशल डेट नाइट एंजॉय, फैंस के लिए किया सरप्राइज...

रणवीर-दीपिका न्यूयॉर्क में स्पेशल डेट नाइट एंजॉय, फैंस के लिए किया सरप्राइज सेल्फी मोमेंट

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण न्यूयॉर्क में डेट नाइट एंजॉय कर रहे हैं। मेडिसन स्क्वायर गार्डन में NBA गेम्स के दौरान दोनों को देखा गया और फैंस के लिए उन्होंने स्पेशल सेल्फी पोज भी दिए। पूरी खबर पढ़ें।

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, न्यूयॉर्क में अपनी स्पेशल डेट नाइट एंजॉय करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। न्यू ईयर का जश्न मनाने के बाद अब दोनों NBA गेम्स में भी स्पॉट किए गए। मेडिसन स्क्वायर गार्डन में रणवीर-दीपिका को मैच के दौरान देखा गया, जहां दोनों ने स्टाइल और रोमांस का अद्भुत मिश्रण पेश किया। फैंस को यह देखकर बेहद खुशी हुई कि दोनों आराम और मस्ती के साथ समय बिता रहे हैं।

रणवीर सिंह इस दौरान अपनी हालिया सुपरहिट फिल्म धुरंधर की सक्सेस का जश्न भी मना रहे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी इस फिल्म के रिलीज़ को एक महीने से ज्यादा हो चुका है, लेकिन फिल्म का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस रोमांचक समय में रणवीर अपनी पर्सनल लाइफ में भी पूरी तरह खुश नजर आ रहे हैं।

फैंस संग सेल्फी पोज, सोशल मीडिया पर छाए रणवीर-दीपिका

NBA गेम्स के दौरान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फैंस के लिए भी सरप्राइज रखा। एक कपल ने उनके साथ सेल्फी क्लिक की और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यूनिवर्स ने सही असाइनमेंट कर दिया। अगर आप मुझे जानते हैं तो आप जानेंगे कि मैं पूरी जिंदगी दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का फैन रहा हूं—ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण। जब मैंने उन्हें देखा तो मेरी धड़कन रुक सी गई।”

इस मौके पर दीपिका पादुकोण लॉन्ग लेदर जैकेट और जींस में नजर आईं, उनके स्मोकी आई मेकअप लुक और मिडल पार्टेड हेयरस्टाइल ने उन्हें बेहद गॉर्जियस बना दिया। वहीं रणवीर सिंह कूल ब्लैक कोट, टोपी और काले चश्मे के साथ स्टाइलिश दिखे। दोनों की केमिस्ट्री और स्टाइल फैंस को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।

दीपिका और रणवीर की धमाकेदार फिल्में

रणवीर और दीपिका दोनों ही वर्क फ्रंट पर काफी व्यस्त हैं। दीपिका पादुकोण को आने वाले समय में शाहरुख खान की फिल्म किंग में देखा जाएगा। इसके अलावा वह एटली की फिल्म में भी नजर आएंगी। वहीं रणवीर सिंह फिलहाल धुरंधर की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है और फैंस रणवीर के प्रदर्शन के दीवाने हैं।
रणवीर और दीपिका की फिल्मों का ये दौर दोनों के लिए बेहद खास है। रणवीर की हालिया फिल्म की सक्सेस और दीपिका की आने वाली फिल्में यह दर्शाती हैं कि कपल का करियर भी काफी स्ट्रॉन्ग है। ऐसे में न्यूयॉर्क में उनका रिलैक्स और रोमांटिक आउटिंग मोमेंट फैंस के लिए खुशियों भरा सरप्राइज बन गया है।

फैंस के लिए खास, ग्लोबल कपल मोमेंट

रणवीर और दीपिका ने केवल गेम एंजॉय नहीं किया बल्कि फैंस के साथ इंटरैक्शन भी किया। उनकी फोटो और वीडियो देखकर यह साफ है कि दोनों अपने पर्सनल मोमेंट्स में भी पूरी तरह खुश हैं। कपल का ये ग्लोबल मोमेंट फैंस के लिए बहुत खास बन गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। फैंस की प्रतिक्रियाएं देख कर यह साफ है कि रणवीर-दीपिका की जोड़ी अभी भी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है।

NBA गेम्स, न्यूयॉर्क आउटिंग और फैंस संग सेल्फी—रणवीर और दीपिका का ये स्पेशल डेट नाइट मोमेंट बॉलीवुड के सबसे ग्लैमरस कपल्स की खुशियों और स्टाइल का जश्न बन गया है।

Read more-न्यू ईयर से पहले दहल सकता था अमेरिका! FBI ने आख़िरी वक्त पर ISIS से जुड़े युवक को जाल में फंसाकर रोका खौफनाक हमला

Exit mobile version