इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बीजी चल रहे हैं। इस फिल्म का लोगों को इंतजार है। आज फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। रणबीर कपूर ने हाल ही में फिल्म के प्रचार के दौरान खुलासा किया कि राहा का जन्म एनिमल की शूटिंग के समय ही हुआ था। रणबीर ने बताया कि वह कैसे काम पूरा करने के बाद उसे देखने के लिए जल्दी से घर गए थे।
‘मैं अपने रोल को कभी घर नहीं ले जाता’
एक्टर ने बताया, ‘मैं यह फिल्म कर रहा था और मेरी बेटी राहा का जन्म हुआ तो मैंने शूटिंग की फिर घर जाकर उसे देखा।’ उन्होंने आगे बताया कि इस प्रकार का रोल होने के बाद भी वह अपने परिवार के पास जैसे वो हैं वैसे जाते हैं। इसके पीछे की वजह बताते हुए एक्टर ने कहा, ‘मैं एक अलग इंसान हूं। मैं अपने फ़िल्मी रोल को कभी घर नहीं ले जाता। यह मेरे फैमिली के लिए ठीक नहीं है। यदि मैं घर जाकर इस प्रकार से एक्ट करता तो मेरी बीबी मुझे मारती।’
‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज
वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ‘एनिमल’ के ट्रेलर में खतरनाक एक्शन सीक्वेंस की झलक नजर आ रही है। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया कि रणबीर के किरदार का लगाव उसे एक गैंगस्टर बनने के रास्ते पर ले जाता है। इसके बाद उसका सामना बॉबी देओल जोकि फिल्म में निभाए गए अपने दुश्मन से होता है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार है। बॉबी देओल का जबरदस्त लुक दर्शकों को बहुत ही पसंद आ रहा है।
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। वहीं, अनिल कपूर फिल्म में रणबीर के पिता की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित की गई है और यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ से टक्कर देगी।