साउथ के सुपरस्टार Ram Charan ने बताया नाटू नाटू गाने को बड़ी दिक्कतों के साथ किया था शूट

रामचरण (Ram Charan) ने यह बताया कि आरआरआर के नोटू नोटू सॉन्ग पर डांस करना कितना कठिन था. उन्होंने गाने को लेकर कई सारी बातें कहीं, जो आज तक किसी को पता नहीं चली.

0
199
Ram Charan

शुक्रवार को एक इवेंट में ऑस्कर विनर रामचरण (Ram Charan) ने शिरकत की. साउथ सुपरस्टार ने एक इवेंट में अपने करियर को लेकर बात की. इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग पर डांस करना कितना कठिन था. उन्होंने गाने को लेकर कई सारी बातें कहीं, जो आज तक किसी को पता नहीं चली. उन्होंने बोला इस गाने पर डांस करना कठिन था. गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने बहुत सारी मुश्किलें देखनी पड़ी.

रामचरण ने झेली परेशानी

उन्होंने बताया कि

यूक्रेन के राष्ट्रपति के पैलेस में नाटू नाटू की शूटिंग हुई थी. 17 दिनों तक हमने इस गाने को शूट किया. हम यूक्रेन 7 दिन पहले पहुंचे थे. ताकि हम इस गाने पर डांस की प्रैक्टिस कर सकें. मैंने और जूनियर एनटीआर ने काफी मुश्किल डांस स्टेप्स किए हैं. ये उससे बहुत आसान था. लेकिन ट्रिकी भी था. क्योंकि हमें एक जैसा ही करना है. 12 दिनों तक गाने को शूट किया और 7 दिन प्रैक्टिस की. हम पूरा दिन शूट करते थे, शाम को फिर से प्रैक्टिस करते थे और फिर सुबह दोबारा शूट करते थे. मेरे डायरेक्टर इसे ब्यूटीफुली टॉर्चर करते थे. मेरे घुटनों में दर्द हो गया था. लेकिन मैजिक हुआ और उसका ईनाम भी मिल गया.

जब उनके सवाल किया गया कि आस्कर में हर कोई नाटू नाटू पर जूनियर एनटीआर और राम चरण के डांस का ही इंतजार कर रहा था, पर दोनों का डांस देखने को नहीं मिला. इस पर वह कहते हैं. मैं आशावादी हूं. मैं वहां बैठा था, मुझेRam Charan नहीं पता था कि क्या हुआ. पर जब ऑस्कर मिला, तो बहुत खुशी महसूस हो रही थी. अब वो पल आ गया है, जब इसे एंजॉय किया जाए.

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बारे में बात करते हैं उन्होंने कहा कि वो भविष्य में विराट कोहली की बायोपिक करनाRam Charan चाहते हैं. उम्मीद है कि राम चरण की दिल की बातें, उनके फैंस तक पहुंचेंगी.

इसे भी पढ़ें-Taarak Mehta से मिली दयाबेन को पॉपुलैरिटी, बी-ग्रेड फिल्मों में भी किया काम