बिग बॉस 14 में एंटरटेन का जबरदस्त तड़का लगाने वाली राखी सावंत का इन दिनों एक वीडियो मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए अपने पति रितेश को याद कर रही हैं। राखी को इस तरह रोते देख उनके फैंस और बिग बॉस के उनके साथी दुखी हो जाते हैं और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, ‘भगवान करे आप जिसकी हक़दार हैं वह आपको जल्दी मिले।’
View this post on Instagram
बता दें कि ‘बिग बॉस’ में अभिनव शुक्ल के साथ अपने प्यार का एंगल दिखाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत ने घर में खूब तहलका मचाया। उनकी हर हरकत ने दर्शकों का खूब एंटरटेन किया। यहां तक की ‘बिग बॉस’ के होस्ट सलमान खान ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि इस बार ‘बिग बॉस’ को राखी सावंत ने चलाया है। अब राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राखी सावंत कैमरे के सामने रो रही हैं और अपने पति को याद कर रही हैं।
View this post on Instagram
राखी ने वैलेंटाइन डे पर कैमरे के सामने आकर पति रितेश से मिलने की कामना की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राखी कैमरे के सामने आकर कर रही हैं और कह रही हैं – ‘रितेश हमने कभी भी साथ में वेलेंटाइन नहीं मनाया है, हैप्पी वेलेंटाइन डे रितेश मैं सोचती हूं कि तुम मेरी किस्मत हो, लेकिन मैं अब नहीं जानती, उम्मीद है कि हम जल्द साथ मिलेंगे।’ इसके बाद राखी कैमरे के सामने ही ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गाने लगती हैं और रोने लगती हैं। राखी के इस वीडियो पर ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने लिखा है ‘भगवान करें आपको वह प्यार मिले, जिसकी आप हकदार हैं।’ काम्या पंजाबी लिखती हैं कि, ‘विनर चाहे कोई भी बने, बिग बॉस का सीजन 14 जाना जाएगा राखी के नाम से, मुस्कुराता चेहरा और मुस्कुारती आंखें, कहां से ले आती हैं ये इतना एंटरटेनमेंट.’ काम्या पंजाबी इसके आगे लिखती हैं, ‘राखी जितनी आसानी से हंसाती हैं वैसे ही रुला भी दिया।’
इसे भी पढ़ें:-अब राखी ने भेजा भगवान को ई-मेल, वीडियों देख लोट-पोट हुए दर्शक