टीवी का चर्चित शो बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) में आए दिन लड़ाई झगड़े होना तो बेहद आम हो गया है। आए दिन शो में तू तू मैं मैं हुआ ही करती है। अब इस बार ये लड़ाई की जंग अर्शी खान(Arshi Khan) और राहुल वैद्य(Rahul Vaidya) के बीच छिड़ी हुई है। इनकी लड़ाई इतना बड़ा रूप ले लेती है कि दोनों लोग एक दूसरे की पर्सनल लाइफ(Personal life) के बारे में बात करने लगते है। झगड़ा बढ़ता ही जाता है, जिसके बाद राहुल की एक बात से अर्शी खान फूट फूट कर रोने लगती है।
इसे भी पढ़ेः- बजट 2021 पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, मनीष तिवारी के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
राहुल ने कही अर्शी से ये बात
शो का एक वीडियो मेकर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़ाई के दौरान किचन एरिया में खड़े होकर अर्शी से कहते है कि दुनिया में लोगों को जब अपने बच्चों से कहना होगा कि बेटा नेगेटिव मत बन तो वह अब से कहेंगे कि अर्शी खान मत बनो। राहुल वैद्य की यह बात सुनकर अर्शी खान भड़क जाती हैं और कहती हैं कि उसकी हिम्मत कैसे हुई मेरे कैरेक्टर पर बात करने की।
View this post on Instagram
अर्शी को इतना गुस्सा आता है कि वो राहुल को गंवार बोल देती है। धमकी देते हुए अर्शी राहुल से कहती है कि अगर वो उनके अम्मा-अब्बा पर गए तो वो इस घर में उन्हें फाड़ कर रख देंगी। इसके बाद राहुल वैद्य भी गुस्से में उनसे बोल देते है कि मैं मुंह नहीं लगता हूं मुंह मत लगा कर मुझसे। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अर्शी खान फूट फूटकर रोने लगती हैं। सोशल मीडिया में वायरल ये वीडियो देख कर ऐसा लग रहा कि इस बार शो में दोनो के बीच जमकर मार होने वाली है। इस प्रोमो वीडियो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। दूसरी ओर घर के बाकी सदस्यों की बात की जाए तो घर से विकास गुप्ता तीसरी बार आउट हो चुके है।
इसे भी पढ़ेः- ममता बनर्जी को उनकी ही पार्टी के विधायक दीपक हल्दर ने दिया बड़ा झटका