Radhika Anant Wedding : मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की कल 12 जुलाई को शादी हो गई है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई है। कपल की शादी साल की सबसे बड़ी शादी रही है जिसमें देश और विदेश के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें उनकी रॉयल एंट्री से लेकर वरमाला की भी झलक देखने को मिल रही है।
पिता का हाथ थाम कर राधिका मर्चेंट ने ली एंट्री
राधिका मर्चेंट अपनी शादी में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी राधिका मर्चेंट की ब्राइडल एंट्री भी किसी परी कथा से कम नहीं थी। एक वीडियो सामने आया है जिसमें राधिका मर्चेंट अपने पिता वीरें मरचेंट के साथ हाथों में हुए दूल्हे राजा अनंत अंबानी के पास पहुंचती हैं। इस दौरान राधिका मर्चेंट जब अपने पिता को गले लगाती हैं तो वह इमोशनल हो जाती हैं। वही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत फूलों की चादर के साथ अपने दूल्हे मियां अनंत अंबानी के पास जाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान राधिका मर्चेंट के चेहरे पर बेहद ही खूबसूरत स्माइल देखने को मिल रही है।
वरमाला के दौरान थिरके दूल्हा- दुल्हन
Read More-राधिका मर्चेट को ब्याहने बारात लेकर निकले दूल्हे राजा अनंत अंबानी, सामने आई पहली तस्वीर
