Anant Ambani Radhika Merchant: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हो रहे हैं। इस फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारों के अलावा विदेशी मेहमानों ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी है। वही प्री वेडिंग फंक्शन में अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने महफिल ही लूट ली है। राधिका मर्चेंट ने अपने होने वाले पति अनंत अंबानी के साथ डांस परफॉर्मेंस दी है। इसके अलावा उन्होंने जेठानी श्लोका मेहता के साथ भी ठुमके लगाए हैं।
होने वाले पति के साथ राधिका ने किया डांस
अपनी संगीत सेरेमनी में नहीं में होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने ‘मोह मोह’ के धागे पर बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी है। इस दौरान राधिका मरचेंट सिल्वर गोल्डन कलर की ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। वही राधिका मर्चेंट ने अपनी जेठानी श्लोका मेहता के साथ भी डांस किया है। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट ने प्री वेडिंग फंक्शन में आजकल तेरे प्यार के चर्चे पर डांस किया है। इस दौरान की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं।
पत्नी नीता अंबानी के साथ मुकेश ने दी परफॉर्मेंस
पत्नी नीता अंबानी के साथ मुकेश अंबानी ने अपने बेटे के प्री वेडिंग फंक्शन में परफॉर्मेंस दी है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने राज कपूर के आईकॉनिक सांन्ग ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ में शानदार डांस परफॉर्मेंस किया है।