अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने भले ही बालीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। इरा खान (Ira Khan) पिछले दिनों पिता आमिर खान के कोच नुपुर शिखर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आई थीं। इसके पहले इरा ने खुद के डिप्रेशन में होने का एक वीडियो शेयर किया था, जो काफी सुर्ख़ियों में था। इस वीडियो को लेकर लोगों ने इरा की बहादुरी की भी खूब तारीफ की थी। अब इरा खान (Ira Khan) एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई हैं। इन दिनों वह अपने ब्वायफ्रेंड के साथ गुजरात के गिर नेशनल पार्क में एन्जॉय कर रही हैं।
View this post on Instagram
अक्सर सोशल साइट पर एक्टिव रहने वाली इरा ने भले ही फ़िल्मी दुनिया के कदम नहीं रखा है, लेकिन उनकी फैन फालोइंग काफी अच्छी है। हालांकि इस बार इरा अपनी किसी पोस्ट की वजह से नहीं बल्कि अपने ब्वायफ्रेंड नुपूर शिखारे (Nupur Shikhare) की वजह से लाइम लाइट में आ गयी हैं। दरअसल इरा खान (Ira Khan) के पिता आमिर खान ने बीते 28 दिसंबर को परिवार समेत गुजरात में अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी। इस दौरान आमिर खान के परिवार के साथ उनके फिटनेस कोच और इरा खान (Ira Khan) के ब्वायफ्रेंडनुपूर शिखारे (Nupur Shikhare) भी मौजूद रहे।
रिलेशनशिप को लेकर हैं सीरियस
नुपूर शिखारे (Nupur Shikhare) ने हाल ही में गिर नेशनल पार्क से कुछ वाइल्डलाइफ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर ऐसा माना जा रहा है कि नुपूर भी आमिर खान और उनके परिवार के साथ गिर नेशनल पार्क में मौजूद थे।नुपूर शिखारे (Nupur Shikhare) की यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि इरा खान (Ira Khan) और नुपूर सोशल मीडिया पर भी कई तस्वीरें साझा करते रहते हैं। दोनों की तस्वीरों को देख लग रहा है कि यह दोनों रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं।
इसे भी पढ़ें:-टू पीस में दिखा इरा का ग्लैमरस अंदाज, पूल में चिल करती आईं नजर