आपको बता दरें कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने एक बयान को लेकर हैडलाइन में आ गए। लेकिन इस बीच उनकी बेटी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ गया है। नसीरुद्दीन शाह की बेटी और अभिनेत्री हीबा शाह के खिलाफ मुंबई पुलिस ने गैर संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज कर लिया गया। अभिनेत्री पर एक क्लीनिक के दो कर्मचारियों के साथ मार मारी का आरोप लगा गया है।दरअसल, ये बात बताया जा रहा है कि हीबा शाह पर वेटनरी क्लीनिक में मारपीट का गम्भीर आरोप लगा है। क्लीनिक की ओर से हीबा पर आरोप लगाया गया है, कि अभिनेत्री ने 16 जनवरी को उनकी 2 महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट की। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। एएनआई ने ट्विटर पर सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें भी साझा किया है।
और आप को यह भी बता दें कि फेलाइन फाउंडेशन के मुताबिक 16 जनवरी को हीबा अपनी दोस्त की दो बिल्लियों की नसबंदी कराने के लिए यहां पहुचीं थीं। लेकिन किसी वजह से बिल्लियों की नसबंदी नहीं की जा सकी। जिसकी वजह से हीबा वहां के स्टाफ को धमकाने लगीं और अपना रौब जमाने लगीं। बात इतनी बढ़ गई की हीबा वहां मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट पर उतर गयी।
पुलिस ने हीबा के खिलाफ कई धराये लगाई है IPC 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है और police इसकी तह तक पहुँचने में जुट गई है। वहीं हीबा इन सभी आरोपों से इनकार करती दिख रही हैं। हीबा का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं किया । जबकि मुझे (हीबा) ही गेटकीपर क्लीनिक के अंदर नहीं जाने दे रहा था। वहीं महिला कर्मचारी ने भी मुझे धक्का दिया।
Mumbai's Versova police have registered a non-cognizable offence against actress Heeba Shah (daughter of actor Naseeruddin Shah) for allegedly assaulting 2 employees of a veterinary clinic on January 16. pic.twitter.com/M2u4rdgGTL
— ANI (@ANI) January 25, 2020
गौरतलब है कि हाल ही में हीबा के पिता यानी नसीरुद्दीन शाह के बयान को लेकर सुर्खियों में थे। नसीरुद्दीन ने कहा की ‘मैं ट्विटर पर नहीं हूं। अनुपम खेर जैसे लोग बहुत ज्यादा ही बोलते हैं। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए। वह एक चापलूस हैं। एनएसडी और एफटीआईआई में उनके समकालीन रहे लोग उनके चापलूस स्वभाव के बारे में बता सकते हैं। ये उनके खून में है, और हम उनकी मदद नहीं कर सकते हैं।और उन्होंने कहा की हम हमारी जिम्मेदारियां अच्छी तरह से जानते हैं।’ यह भी पढ़ें :- महाराष्ट्र की राजनीति में हिंदू वोट बैंक की कशमकश, राज ठाकरे ने खोला मास्टर स्ट्रोक