Parineeti and Raghav: 12 नवंबर के दिन भारत में बहुत बड़ा त्यौहार मनाया गया है। कल 12 नवंबर को पूरे देश में दीपावली के त्योहार पर लोगों ने एक दूसरे के साथ प्यार बांटा हैं। दीपावली के त्यौहार को आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सेलिब्रेट किया है। आपको बता दे कि बॉलीवुड की अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने शादी के बाद पहली बार एक दूसरे के साथ दिवाली मनाई है। परिणीति चोपड़ा ने इसकी खूबसूरत तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
परिणीति और राघव ने मनाई दिवाली
बॉलीवुड की अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म से अपने पति राघव चड्ढा के साथ दीपावली के त्यौहार की कुछ खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों में परिणीती चोपड़ा कैमरे के सामने राघव चड्ढा के गाल पर किस करते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कैमरे के सामने रोमांटिक पोज भी दे रहे हैं। इस दौरान परिणीति चोपड़ा ने रेड कलर की खूबसूरत साड़ी पहन रखी है तो वही राघव चड्ढा ब्लैक कलर की ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं।
सितंबर में परिणीति ने रचाई शादी
आपको बता दें कि बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद बॉलीवुड की अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने उदयपुर में 24 सितंबर के दिन आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ सात फेरे लिए हैं। राघव चड्ढा की शादी में बॉलीवुड की अभिनेत्री के अलावा के पॉलिटिकल नेता भी पहुंचे थे।