Ranbir Kapoor Daughter: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर अभी हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे हैं। जहां पर रणवीर कपूर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ श्रद्धा कपूर भी पहुंची हैं। अभी हाल ही में इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा कपूर को लेकर बहुत बड़ा खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं।
रणबीर कपूर ने किया बेटी को लेकर खुलासा
अपने शो में कपिल शर्मा रणबीर कपूर से पूछते हैं कि,”रणबीर आपकी फैमिली में आस पड़ोस में ऐसी आंटियां आती है तो आपके बेबी को देख कर बोलती हैं यह किस पर गई है आलिया पर गई है रणबीर पे गई है, ऐसा होता है? इसका जवाब देते हुए रणबीर कपूर कहते हैं,”हम खुद कन्फ्यूज्ड हैं क्योंकि कभी उसका चेहरा मेरे जैसा दिखता है तो कभी आलिया के जैसा दिखता है।”
View this post on Instagram
अनुभव को लेकर कपिल ने कही ये बात
कपिल शर्मा ने अनुभव बस्सी पर तंज कसते हुए कहा,”अनुभव बस्सी जब पिछली बार हमारे शो पे पर आए थे बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन आए थे। आज यह बतौर एक्टर आए हैं आप मानते हैं कि हमारे शो पर आने के बाद बंदे की किस्मत बदल जाती है?” जिसके बाद सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। इसके बाद कपिल ने श्रद्धा से कहा,”श्रद्धा यह आपकी तारीफ कर रहा था कह रहा था कि श्रद्धा जी कितनी प्यारी लग रही हैं।” इसका जवाब देते हुए अनुभव कहते हैं, कह रहा था कसाटा लग रही थी।” दरअसल आपको बता दे रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं।
Read More-दो वक्त की रोटी के मोहताज हुए ‘काचा बादाम’ गाने वाले Bhuban Badyakar, रोते हुए सुनाई आपबीती