Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया था, जो कि बहुत तेजी से वायरल हुआ। उन्होंने एक पोस्ट में अपने सीक्रेट लवर की फोटो के साथ शेयर की थी।
कौन है सीक्रेट लवर
हाल ही में अपने इंस्टा पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने अपने डॉगी के साथ फोटो क्लिक कर आई थी इस पोस्ट में अपने डॉगी को जन्मदिन की बधाई हो दे रहे हैं और उनको अपना सीक्रेट लवर भी बताया है।
कैप्शन में उन्होंने लिखा लंबे बालों को सेट करने के लिए एक ही मुद्दे को शेयर करने से लेकर मिजाज बदलने तक आप मेरे सीक्रेट लवर हैं। पर हमेशा बने रहेंगे हैप्पी बर्थडे कॉफी।
कुछ समय पहले ही धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल से चहल का नाम हटा दिया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों के बीच ठीक नहीं चल रहा है और जल्दी दोनों अलग हो जाएंगे, लेकिन इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से सफाई दी थी।
22 दिसंबर 2020 में दोनों शादी के अटूट बंधन में बंधे थे। बता दें कि धनश्री वर्मा एक डेंटिस्ट और डांस कोरियोग्राफर हैं, तो वहीं युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पहली मुलाकात डांस क्लास के दौरान हुई। यूज़वेंद्र चहल फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-Charu Asopa पर चढ़ा नया खूमार, Bold Look पर दीवाने हुए लोग