Karan Kundrra संग नहीं बल्कि होने वाली सास के साथ गणेश उत्सव मना रहीं Tejasswi Prakash

Tejasswi Prakash Images: Tejasswi Prakash इस बार अपनी होने वाली सास यानी कि करण की मां के साथ गणेश उत्सव में दिखाई दीं और उन पर प्यार भी लुटाती नजर आईं।

0
1031

Tejasswi Prakash Images: इस समय मुंबई में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। आम लोगों से लेकर बड़े पर्दे के सेलिब्रिटी सभी लोग बप्पा की धूमधाम से स्वागत कर रहे हैं, तो वहीं तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) भी इस मौके पर गणपति का आशीर्वाद लेना नहीं भूली। इस बार वह करण कुंद्रा(Karan Kundrra) नहीं बल्कि अपनी होने वाली सास यानी कि करण की मां के साथ गणेश उत्सव में दिखाई दीं और उन पर प्यार भी लुटाती नजर आईं। उनकी तस्वीरें अब उनके पसंद करने वालों को बहुत पसंद आ रहे हैं।

सास बहू की दिखी बॉन्डिंग

इंस्टाग्राम पर तेजस्वी ने कुछ फोटो शेयर की, जिसमें वह गणपति की पूजा करते दिखाई दे रही हैं और साथ ही में तैयार होकर बहुत प्यारी दिख रही है, लेकिन इन फोटो में उनके साथ दो खास लोग मौजूद हैं। एक तरफ उनकी मां तो दूसरी ओर उनकी होने वाली सास यानी कि कुंद्रा की मां।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

इन फोटो में तेजस्वी ने नो मेकअप लुक लिया है इसी के साथ वो बहुत सुंदर लग रही है अपने हाथों में वह गणपति जी के फेवरेट मोदक की थाली लिए हुए हैं।

वैसे सास के साथ तो तेजस्वी की बॉन्डिंग देखी जा रही है तो वहीं करण से भी वह बहुत प्यार करती हैं कि बहुत जल्द ही दोनों का रिश्ता शादी में बदल जाएगा। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण कुंद्रा ने कहा था कि वह इस बारे में सोच रहे हैं कि उनका परिवार भी रिश्ते के लिए हां बोल दे तो कोई प्रॉब्लम नहीं है और वह जल्द ही इसे लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। दोनों का प्यार बिग बॉस के घर में शुरू हुआ था और आज तक कायम है।

Read More-Saif Ali Khan की बेटी Sara कर रही अलग कारनामा, अंजान शख्स संग करती दिखी रोमांस