अक्षय कुमारबॉलीवुड (Bollywood) में खिलाड़ी के नाम से फेमस अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सिर्फ 10वीं पास हैं। एक ही क्लास में कई बार फेल होने की वजह से उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। यह बात उन्होंने खुद कपिल शर्मा शो में बताई थी।
कैटरीना कैफएग्लो इंडियन फैमिली से जुड़ी कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) ने स्कूल में कभी एडमिशन ही नहीं लिया। इनका बचपन कभी इस देश में बीता तो कभी उस देश में। यही वजह है कि इनकी मां ने इन्हें घर पर ही ट्यूशन देकर पढ़ाया।
काजोल90 के दशक की टॉप अभिनेत्री काजोल (Kajol) ने करियर के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी। काजोल (Kajol) को जब पहली फिल्म का ऑफर मिला था, तब वह पढ़ाई कर रही थी, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी।
कंगना रनौतअपने बेबाक अंदाज से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी 12वीं फेल हैं। कंगना ने 12वीं फेल होने के बाद आगे की पढ़ाई पूरी नहीं की और दिल्ली आकर मॉडलिंग करने लगी। किस्मत ने उनका साथ दिया और आज वह एक सफल अभिनेत्री हैं।
अर्जुन कपूरबोनी कपूर के बेटे और जहान्वी कपूर के भी अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की भी पढ़ने में कोई ख़ास रुचि नहीं थी। इस लिए जब अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) क्लास 12 में फेल हो गये तब उन्होंने पढाई छोड़ दी और बॉलीवुड (Bollywood) में सक्रिय हो गये।
आमिर खानइंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके आमिर खान (Aamir Khan) ने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की है। आमिर खान (Aamir Khan) घर वालों की इच्छा के खिलाफ थियेटर से जुड़ गये थे। आज वह बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार कहे जाते हैं। इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाती हैं और उन्हें अलग सब्जेक्ट की फिल्मों के लिए जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें:-आमिर खान को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, खारिज हुई क्रिमिनल पिटीशन