भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films)की हॉट एक्ट्रेस निशा दुबे (Nisha Dubey) अकसर ही अपनी अदाओं से सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचाती रहती हैं.  ऐसे में मशहूर एक्ट्रेस निशा दूबे एक बार फिर अपनी बोल्ड और हसीन अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बनाती हुई नजर आ रही हैं.खासकर भोजपुरी युवाओं के बीच उन्हें काफी पसंद किया जाता है. निशा दूबे भोजपुरी इंडस्ट्री की एक नामी एक्ट्रेस हैं, उनकी अदाओं का तो जादू हर किसी पर चल जाता है, यही कारण है कि यूट्यूब पर जब भी उनका कोई गाना आता है, वो वायरल हो जाता है हिट की लिस्ट में शामिल निशा दूबे एक बार फिर अपना कहर लोगों पर बरपाती हुई देखी जा रही हैं.

हाल ही में उनका यूट्यूब पर एरक गाना वायरल हुआ है, जिसमें निशा अपनी बोल्ड और कातिल अदाओं से फैंस पर वार कर रही हैं. इस गाने का नाम है, ‘उमर हो गईल.’ गाने के जरिए निशा एक हमसफर की तलाश में हैं, और यही कारण है, कि वो अपनी सहेलियों से पीड़ा को बता रही हैं,अपने अन्य गानों की ही तरह इस गाने में भी निशा दुबे काफी हॉट दिख रही हैं और उनका डांस उनके फैंस को घायल कर रहा है इस गाने में उनका बोल्ड अंदाज खुलकर सामने आ रहा है. हमेशा की तरह ये गाना भी यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है. इस गाने को लोग जमकर देख रहा हैं. इस गाने को अब तक 4,092,972 से ज्यादा बार देखा जा चुका है

अगर हम बात करें निशा दुबे के एक्टिंग और सिंगिंग करियर की तो निशा दुबे अब तक 1 दर्जन से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और वहीं पर अभी तक हजारों सुपरहिट स्टेज शो भी कर चुकी हैं. इसके साथ ही निशा भोजपुरी के हजारों गनों में अपनी आवाज दे चुकी हैं. उनकी सभी गाने यूट्यूब पर हिट साबित हुए हैं.

सपना चौधरी ने मीका सिंह के साथ किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल

Watch This Video:-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खेसारी-काजल का ये गाना, 4 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने सुना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here