Nilu Kohli Husband Harminder Singh Kohli Dead: बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुकी अभिनेत्री नीलू कोहली (Nilu Kohli) पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. आपको बता दें नीलू कोहली (Nilu Kohli) के पति हरमिंदर सिंह कोहली बढ़िया थे, लेकिन एकदम से बीते दिन 24 मार्च को बाथरूम में उनकी डेड बॉडी मिली. एकदम हुई इस डेथ से नीलू और उनकी बेटी हैरान हो गईं. एक्ट्रेस के पति के साथ जब यह हादसा हुआ, तो वह अपने घर पर अकेले थे और उनकी पत्नी काम के सिलसिले में घर से बाहर थी पति की डेथ की खबर सुनकर नीलू और उनकी बेटी पर दुखों का पहाड़ टूट गया.
गुरुद्वारे से लौटी नीलू कोहली
बता दें कि नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली की तबीयत सही थी. शुक्रवार की दोपहर में गुरुद्वारा गए थे, जहां से ठीक अच्छे से वापस लौटे लौटने के बाद वह बाथरूम का बहुत देर तक बाहर नहीं निकले. उस समय घर पर सिर्फ उनका एक नौकर था, जिसने जाकर चेक किया तो नौकर ने हरमिंदर सिंह को बाथरूम के फर्श पर गिरा हुआ पाया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
बेटी ने दिया बयान
हरमिंदर सिंह कोहली के देहांत की खबर को उनकी पत्नी ने सही बताया और कहा कि
‘हां, ये खबर सच है, यह हादसा आज दोपहर में हुआ है और यह सब अचानक ही हो गया. अंतिम संस्कार दो दिन बाद होगा क्योंकि मेरा भाई मर्चेंट नेवी में है और हम उसके आने का इंतजार कर रहे हैं. मेरी मां की हालत बहुत खराब है, जब यह सब हुआ तो उस समय वो घर पर नहीं थीं.’
Read More-Ramadan 2023: रमजान के पाक माह में दाने दाने को मोहताज हुआ पाकिस्तान, जा रही लोगों की जान