बॉलीवुड (Bollywood) से हॉलीवुड (Hollywood) तक सफर तय करने वाली अभिनेत्री नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा, बल्कि उन्होंने तमिल,तेलगू और कन्नड़ फिल्म में भी अपना हुनर दिखाया, लेकिन एक समय था जब नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) से बॉलीवुड ((Bollywood) में एक के बाद एक लगातार छह फ़िल्में छीन ली गई थी। इसके बाद ही उन्होंने हॉलीवुड (Hollywood) की तरफ रुख कर लिया।हाल ही में नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) अपनी हॉलीवुड फिल्म Never Back Down: Revolt की शूटिंग पूरी कर वापस इंडिया लौटी हैं। इस फिल्म में वह लीड रोल में हैं।
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने अपनी हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म Never Back Down: Revolt के बारे बात करते हुए कहा कि, “मेरी हॉलीवुड फिल्म Never Back Down: Revolt की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म में मेरे कैरेक्टर का नाम जया है।
ये फिल्म इसी साल जून-जुलाई के आस पास रिलीज होगी और जितने भी हिंन्दुस्तानी इस फिल्म को देखेंगे उन्हे मुझे पर गर्व जरुर होगा।”
इस बातचीत के दौरान नीतू बॉलीवुड के उन लोगों को भी करारा जवाब दिया,जिनकी वजह से उनसे बैक टू बैक छह फ़िल्में छीन ली गईं थी।हालंकि हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म Never Back Down: Revolt के साथ है उनकी हिंदी फिल्म ‘राम भरोसे’ भी जल्द ही रिलीज होने वाली है।
बातचीत में नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने कहा, ‘ईश्वर कि कृपा से २०२१ साल मेरे लिए काफी अच्छा सबित होने वाला है।फ़िल्में छीने जाने से क्षुब्ध नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने कहा, “बॉलीवुड(Bollywood) में मेरा कभी कोई गॉड फादर नहीं रहा, मुझे जो काम मिला मेरी मेहनत और टैलेंट के दम पर मिला।”
उन्होंने कहा, “अगर बॉलीवुड (Bollywood) वालों ने मेरे टैलेंट पर भरोसा नहीं किया तो उसमें मेरी कोई गलती नहीं है, मुझे तो लगता है कि अगर मुझसे वह लोग काम नहीं छीनते तो शायद आज मैं हॉलीवुड (Hollywood) की फिल्म में काम नहीं करती।
इसलिए उनका मुझसे काम छीनना मेरे लिए अच्छा रहा और उनके लिए खराब रहा, क्योंकि अगर आप देखें तो जितनी भी फिल्में मुझसे छिन गईं उनमें से ज्यादातर फ्लॉप साबित हुई हैं।”बता दें कि नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने हिंदी सिनेमा को गरम मसाला, ट्रैफिक सिंग्नल, रन और 13B जैसी दमदार फ़िल्में दी हैं।
इसे भी पढ़ें:-आज गुमनामी की जिन्दगी जी रही हैं 80 के दशक की ये फेमस अभिनेत्रियां