नसीरुद्दीन शाह की तबीयत को लेकर उड़ी अफवाह तो बेटे ने दी यह सफाई

0
618

नई दिल्ली। सोशल मीडिया जहां सूचना का सशक्त माध्यम बन चुका है तो वहीं सबसे बड़ा खतरा भी है। क्योंकि इस पर आई सूचनाओं की कोई प्रमाणिकता नहीं होती। ऐसी ही एक अफवाह ने कल हर किसी की बेचैनी को बढ़ा दिया था। बॉलीवुड से लगातार दो दिग्गजों के जाने से जहां पूरा देश शोक में डूबा हुआ है वहीं मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की तबीयत खराब होने की सूचना ने सबकों परेशान कर दिया। गुरुवार को अचनाक अफवाह उड़ी कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की अचानक खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन अफवाहों के चलते नसीरुद्दीन शाह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे फैंस उनको लेकर काफी परेशान हो गए। उनके लिए इबादत का दौर शुरू हो गया। जब इस बारे में नसीरुद्दीन के बेटे को मालूम चला तो उन्होंने तबीयत ठीक होने का बयान देकर इन अफवाहों पर विराम लगाया।

इसे भी पढ़ें: अनुष्का और विराट की शादी से पहले हो चुका था ब्रेकअप, जानें फिर क्या हुआ

नसीरुद्दीन शाह के बेटे ने बताया कि उनके पिता बिल्कुल स्वस्थ हैं और वो किसी अस्पताल में नहीं है बल्कि अपने घर में हैं। विवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सब ठीक है बाबा एकदम ठीक हैं। उनके स्वास्‍थ्य को लेकर की जा रही हैं बातें निराधार हैं, अफवाह हैं। वो इरफान और चिंटूजी के लिए दुआ कर रहे हैं और दोनों को बहुत याद कर रहे हैं। उन्होंने दोनों परिवारों के लिए अपनी शोक संवेदनाएं जाहिर कीं। हम सभी दिल से दोनों परिवारों के लिए दुखी हैं। उनके जाने से काफी क्षति हुई है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मैं रोज सुबह एक उम्मीद लेकर उठता हूं कि मेरे पास कुछ ना कुछ काम हो जिसे मैं अपने फैंस तक साझा कर सकूं।

शायद यही कारण है कि मैं अभी तक हिंदी सिनेमा में सक्रिय हूं और काम कर रहा हूं। मैं खुशनसीब भी हूं कि लोगों को मेरा काम भी अच्छा लगता है। नसीरुद्दीन ने आगे कहा था कि मैं एक थिएटर अभिनेता रह चुका हूं तो इस वजह से एक्टिंग को लेकर मेरे अंदर एक अलग ही जुनून है। मैं कभी-कभी यह सोचता हूं कि मैं सुबह उठूं और मेरे पास कुछ भी प्रस्तुत करने के लिए न हो, तो ऐसे में मैं आत्महत्या कर लूंगा। इसके बिना मेरा जीवन क्या है। फिलहाल मॉब लींचिंग की घटनाओं को लेकर दिए एक बयान की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें: जब अमिताभ और रेखा की लव सीन को देखकर रोने लगी थी जया, जाने फिर क्या हुआ