बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा (Bollywood actress Nagma) आज अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं। 25 दिसंबर 1970 में जन्मी नगमा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म ‘बाघी’ से की थी।इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिलता था। इसके बाद नगमा (Nagma) ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ा, मलयालम, पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया और लोगों की खूब वाहवाही लूटी।
हिंदी सिनेमा के साथ ही नगमा (Nagma) का साउथ फिल्मो में भी काफी अच्छा करियर रहा। इन्होंने चिंरजीवी, नागार्जुन एन टी रामा राव, मोहन बाबू जैसे साउथ के दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। इसके साथ ही नगमा ने सुपरस्टार रजनीकांत और प्रभुदेवा साथ भी अभिनय किया है।
हिंदी फिल्मों में नगमा (Nagma) के करियर कि बात करें तो फिल्म ‘सुहाग’ में अक्षय कुमार और नगमा (Nagma) ने साथ काम किया था। इस फिल्म में यह जोड़ी काफी फेमस हुई थी।
वहीं नगमा ने जैकी श्रॉफ और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ भी हिंदी फिल्मों में काम किया है। नगमा (Nagma) ने साउथ और हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
वहां भी इनका करियर काफी सफल रहा है। अब बात नगमा (Nagma) की पर्सनल लाइफ की करें तो नगमा साल 2001 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली के साथ रिलेशनशिप में थी।
हालांकि उस दौरान सौरव गांगुली शादीशुदा थे। इसके बाद साउथ फिल्म स्टार शरत कुमार और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के साथ भी नगमा का नाम जुड़ा। बाद में नगमा (Nagma) ने फिल्मों को अलविदा कह दिया और राजनीति से जुड़ गई। साल 2004 में उन्हें कांग्रेस पार्टी में महिला कांग्रेस में महासचिव पद से नवाजा गया था।
इसे भी पढ़ें:-नगमा ने सलमान खान के साथ शुरू किया था फिल्मी सफर, क्रिकेटर के साथ जुड़ चुका है नाम