Tunisha Sharma Gaurav Bhagat: टीवी की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) में हर दिन एक नया खुलासा होता जा रहा है. को-एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) पर इस केस में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. शीजान इस वक्त न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर शीजान खान की परिजनों ने भी तुनिषा की फैमिली पर बहुत सारे आरोप लगाए हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तुनिषा शर्मा के साथ एक मिस्ट्री बॉय दिखाई दे रहा है. अब सबके दिमाग यही बात चल रही है कि जो वीडियो में इंसान है उसके साथ तुनिषा का क्या रिश्ता है?
कौन है ये मिस्ट्री बॉय?
View this post on Instagram
ज्ञात हो कि ब्लागर गौरव भगत (Gaurav Bhagat) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से तुनिषा शर्मा का एक नया वीडियो साझा किया है, इस वीडियो में वो तुनिषा के साथ दिखाई दिए हैं. यह वीडियो एक रील है, इसमें तुनिषा और वो साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई तुनिषा और गौरव भगत के बारे में जानना चाह रहे हैं. बता दें कि तुनिषा के साथ का ये वीडियो गौरव भगत ने उनकी खुदकुशी के बाद 27 दिंसबर को सोशल मीडिया पर साझा किया था. 24 दिसंबर को एक्ट्रेस ने शूटिंग के सेट पर ही अपने मेकअप रूम में सुसाइड किया था.
गौरव ने लिखी ये बात
View this post on Instagram
जो वीडियो गौरव ने शेयर किया है उसके कैप्शन में गौरव भगत ने लिखा “कि आप हमेशा चाहती थीं कि मैं यह रील एडिट करूं और आखिरकार मैंने ये कर दी लेकिन मैं आज आपको मिस कर रहा हूं. आप एक खूबसूरत रूह थीं जो जल्दी छोड़कर चली गईं. मुझे पता है कि इस रील को देखकर आप हंस रही होंगी और कह रही होंगी, ‘क्या बात है पुट्टू छा गए’. मैं आशा करता हूं कि आपको शांति मिलेगी और आप हर दिन याद की जाएंगी. मेरा भाई टुनू.”
Read More-भरे समाज में दुल्हन ने पार कर दी सारी हदें, दुल्हे को ताबड़तोड़ किया Kiss