नई दिल्ली। भारत के लोगों के दिलों में आज भी 26/11 को दिन बहुत ही दर्द दे जाता है। मुम्बई आतंकी हमले की 12वीं बरसी है। 26/11 के दिन को किसी के लिए भी भूलना आसान नहीं है। दुख, दर्द और श्रद्धांजलि से कुछ पलों को याद कर भुलाये जाने की कोशिश होती है। अमेजन प्राइम वीडियो ने मुंबई हमले के उपर हुए इस खौफनाक आतंकी हमले बनी एक वेब सीरीज का फस्र्ट लुक जारी किया है। इस वेब सीरीज का नाम ‘मुंबई डायरीज 26/11 है। अमेजन ओरिजिनल की अपकमिंग सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 में अग्रिम मोर्चे पर लड़ने वाले बहादुरों, सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई है। इस सीरीज में मुंबई शहर पर हुए आतंकी हमले को दिखाया गया है। ज्ञात हो कि पहले भी इस विषय पर कई फिल्में बन चुकी हैं। मुंबई डायरीज 26/11 सीरीज का निर्देशन निखिल आडवाणी के साथ निखिल गोंजालविस ने किया है। कोंकणा सेन, मोहित रैना, टीना देसाई और श्रेया धनवंतरी इस फिल्म में लीड रोल में हैं। ये डॉक्टर्स, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की भूमिका निभाएंगी। मुम्बई हमले को लेकर बार-बार कहानी आतंकियों के कारनामें से गुजरती है। इस हमले में भारतीयों के दर्द, आंसू और खून छलक जाते हैं। इस कहानी को भले इससे पहले कई लोगों ने दिखाया हो लेकिन डॉक्टर्स, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ का एंगल किसी ने नहीं चुना।
यह भी पढ़ेेंः-200 मीटर की सुरंग से आये थे नगरोटा के आतंकी, जीपीएस से खुलासा हुआ
निखिल आडवाणी ने इसी एंगल पर जोर दिया है। कहानी को इन लोगों के नजरिये से दिखाया गया है। ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मार्च 2021 में लॉन्च की जाएगी। ज्ञात हो कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में कई जवान और आम लोग मारे गए थे। मरने वालों की संख्या 166 से अधिक रही है। मुम्बई हमले को याद करते हुए निखिल आडवाणी कहते हैं, हम मुंबई के लोग अक्सर यह चर्चा करते हैं कि उस भयानक रात को हम कहां थे, जब इस विनाशकारी घटना ने पूरे शहर को हिला डाला था।
इस घटना पर अब तक कई शोज और फिल्में बन चुकी हैं। किसी भी शो या फिल्म में इस हमले के दौरान अस्पतालों के पक्ष को नहीं उभारा गया। इस मेडिकल ड्रामा के साथ हमारा लक्ष्य अभूतपूर्व खतरे के समय मानवीय जज्बे की जीत का जश्न मनाना है। हम इस सीरीज में बहादुर डॉक्टरों के अच्छे काम की सराहना करेंगे। इन डॉक्टर्स ने इस मुद्दे की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए घायलों की जान बचाने के लिए बिना थके काम किया था। देश के लिए सैनिक, जवानों, नागरिकों की जान बचाना भी कर्तव्य निर्वहन है।
यह भी पढ़ेेंः-आतंक के आका हाफिज सईद को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, संपत्ति जब्त करने का भी दिया आदेश