नई दिल्ली। अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli) ने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है। इसके बाद से वह अपनी अनसीन पिक्चरों को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है। वहीं, अभी कुछ दिन पहले नव्या नवेली (Navya Naveli) में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। अब नव्या की इस तस्वीर पर उनके कथित ब्वायफ्रेंड और जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी (Mizan Jaffrey) ने कमेंट किया है, जो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बता दें कि नव्या नवेली (Navya Naveli) ने हाल ही में एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसमें वह छत पर बैठी हैं और अपना चेहरा छिपाए हुए हैं।
View this post on Instagram
नव्या नवेली (Navya Naveli) की इसी फोटो पर मिराज ने कमेंट किया, ‘क्या तुम अपना चेहरा दिखा सकती हो…” इसी के साथ मिजान जाफरी (Mizan Jaffrey) ने हार्ट इमोजी भी शेयर की है।’ नव्या की फोटो पर मिजान का यह रिएक्शन फैंस का ध्यान खींच रहा है। फैंस को उनका यह सोशल मीडिया कन्वर्सेशन क्यूट लग रहा है। मिजान के इस रिएक्शन पर फैंस भी उनको सपोर्ट कर रहे हैं और नव्या नवेली (Navya Naveli) से अपना चेहरा दिखाने को कह रहे हैं।’आपको बताते चलें कि नव्या नवेली (Navya Naveli) और मिजान जाफरी (Mizan Jaffrey) का यह सोशल मीडिया कन्वर्सेशन पहले भी तब देखा जा चुका है, जब आथिया शेट्टी ने अपनी फोटो शेयर की थी और नव्या नवेली ने स्माइलिंग रिएक्शन दिया था। नव्या के उस रिएक्शन पर मिजान ने कमेंट किया था- ‘तुम क्यों मुस्कुरा रही हो।’ दोनों की बातों से पता चलता है कि इनकी आपस की बॉन्डिंग कितनी अच्छी है। अब मिजान जाफरी (Mizan Jaffrey) के फ़िल्मी करियर की बार करें तो उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब वह बहुत जल्द शिल्पा शेट्टी के साथ फिल्म हंगामा 2 में नजर आने वाले हैं। वहीं नव्या नवेली (Navya Naveli) ने अभी फ़िल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा हैऔर संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही वह भी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।
इसे भी पढ़ें:-स्टार परिवार की बेटी होकर भी फ़िल्मी दुनिया से दूर रहीं श्वेता, जानें क्यों