Home मनोरंजन ‘अगर तुम्हारे घर में किसी की हत्या होती है तो…’ सौरभ हत्याकांड...

‘अगर तुम्हारे घर में किसी की हत्या होती है तो…’ सौरभ हत्याकांड के बाद नीले ड्रम पर बन रहे फनी वीडियो पर भड़की मनीषा रानी

मनीषा रानी (Manisha Rani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद ब्लू ड्रम को लेकर फनी वीडियो बनाने पर नाराजगी जाहिर की है।

Manisha Rani

Manisha Rani Angry: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड पर लगातार सोशल मीडिया पर नीले ड्रम को लेकर फनी वीडियो बनाया जा रहे हैं। वहीं अब इस मामले पर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ पर नजर आ चुकी मनीषा रानी ने नाराजगी जाहिर की है। मनीषा रानी (Manisha Rani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद ब्लू ड्रम को लेकर फनी वीडियो बनाने पर नाराजगी जाहिर की है।

फनी वीडियो बनाने पर भड़की मनीषा रानी

मनीषा रानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह शूटिंग लोकेशन पर नजर आ रही है। इस वीडियो में मनीषा रानी कहती हुई दिखाई दे रही है कि,’मैंने हाल ही में एक भोजपुरी गाना देखा जो ब्लू ड्रम पर बनाया गया है। ये गाना सौरभ हत्याकांड से इंस्पायर्ड होकर बनाया गया। मतलब इन लोगों को जरा भी शर्म नहीं है। इस भोजपुरी चैनल ने इस टॉपिक पर गाना ही बना दिया। किसी का बेटा चला गया है। कोई मर गया है। उसे इतनी दर्दनाक मौत मिली है और लोगों में बिल्कुल भी इंसानियत नहीं बची। उन्होंने इतने सीरियस टॉपिक का मजाक बना दिया है।’

‘अगर तुम्हारे घर में किसी की हत्या होती है…’

मनीषा रानी ने आगे कहा,’कई लोग सोशल मीडिया पर ब्लू ड्रम को लेकर फनी वीडियो बना रहे हैं और अब तो इस पर गाना भी बन गया है। कल को अगर तुम्हारे घर में किसी की हत्या होती है और फिर वह ट्रैक करें तो इस पर भी आप लोग वीडियोज बनाना। कोई उसे मां के बारे में नहीं सोच रहा जिसका बेटा चला गया बस कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए लोग इस पर वीडियो बना रहे हैं। सच में इंसानियत मर गई है मैं सरकार से कहूंगी ऐसी वीडियो बनाने वाले सबको बैन कर देना चाहिए, साथ ही ऑडियंस से भी कहूंगी कि आप अच्छे लोगों को सपोर्ट करें, और ऐसी वीडियो बनाने वाली आईडी के लिए रिपोर्ट करें।’

Read More –22 साल के इस बल्लेबाज की फैन बनी प्रीति जिंटा, सेल्फी के साथ शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Exit mobile version