Arpita Khan Birthday: बॉलीवुड में रिश्तों का बनना-बिगड़ना आम बात है, लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद भी अपनी गहराई नहीं खोते। कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब अर्पिता खान ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। खास बात ये रही कि इस पार्टी में शामिल हुईं मलाइका अरोड़ा और सीमा सजदेह, जो अब खान फैमिली से रिश्ते में नहीं हैं, लेकिन दोस्ती और अपनापन आज भी वैसे ही बरकरार है।
खान फैमिली पार्टी में दिखीं पुरानी रिश्तों की झलक
पार्टी का आयोजन मलाइका अरोड़ा के ही एक रेस्तरां में हुआ, जिसमें अर्पिता खान ने अपने करीबियों को इन्वाइट किया था। मलाइका और सीमा को एक साथ देखकर फैंस हैरान रह गए, क्योंकि एक ने अरबाज खान और दूसरी ने सोहेल खान से तलाक लिया है। लेकिन पार्टी की तस्वीरों और वीडियोज़ में साफ नजर आया कि उनके बीच की बॉन्डिंग में कोई फर्क नहीं आया है। तीनों ने हंसी-मजाक और मस्ती के साथ एक-दूसरे का साथ एंजॉय किया।
तलाक के बावजूद दोस्ती कायम, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जहां मलाइका, अर्पिता और सीमा को एक साथ हंसते-बोलते देखा जा सकता है। फैंस के लिए यह नजारा बेहद खास रहा, क्योंकि यह साबित करता है कि रिश्तों की परिभाषा सिर्फ शादी या खून के रिश्तों तक सीमित नहीं होती। दोस्ती और इंसानी जुड़ाव इससे कहीं ऊपर होता है। यही वजह है कि तलाक के बाद भी मलाइका और सीमा खान फैमिली का हिस्सा बनी हुई हैं, और उनकी दोस्ती आज भी लोगों के लिए मिसाल बनी हुई है।
READ MORE-रामलला के हाथ में बंधेगी एक खास राखी, अयोध्या में रक्षाबंधन पर होगा ऐतिहासिक क्षण!