नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज और वीडियोज के जरिये फैंस के टच में रहती हैं। कृति सेनन (Kriti Sanon इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जैसलमेर (Jaisalmer) पहुंची हैं। वह यहां विंटर भी एन्जॉय कर रही हैं, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया है। कृति सेनन (Kriti Sanonने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘9 डिग्री सेल्सियस’ इसके साथ हो उन्होंने लिखा- ‘Frozen’।
View this post on Instagram
इस वीडियो को उन्होंने अपनी इन्स्टा स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो में जिस तरह से कृति कांपती नजर आ रही हैं, उससे उनकी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। कृति सेनन (Kriti Sanon के साथ ही वुम्पला ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। कृति अक्सर कोई न कोई वीडियो फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं।
फिल्म हाउसफुल 4 में आई थी नजर
इसके पहले कृति सेनन (Kriti Sanon ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बुलेट चला रही थीं। उनका वह वीडियो भी सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हुआ था। अब बात करें उनके फ़िल्मी करियर की तो वह आखिरी बार फिल्म ‘हाउसफुल 4’ और पानीपत में नजर आई थीं। उनकी अगली फिल्म ‘बच्चन पाण्डेय’ है। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में नजर आएंगी।
इसे भी पढ़ें:-आपस में भिड़ रहे सेलेब्स पर कृति सेनन ने जताया दुख, कही ऐसी गंभीर बात, आलिया समेत कई सितारों ने भरी हामी