नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर देश ही नहीं विदेश में प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जिस पर अब विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश में बैठी शख्सियतों को पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। विदेश मंत्रालय का यह बयान तब आया जब इंटरनेशनल पॉप स्टार रेहान ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया। उनके ट्वीट पर अब पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। रेहाना के ट्वीट के बाद अब अभिनेता अक्षय कुमार भी इस बहस में कूद पड़े हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय के बयान को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट किया।
Farmers constitute an extremely important part of our country. And the efforts being undertaken to resolve their issues are evident. Let’s support an amicable resolution, rather than paying attention to anyone creating differences. 🙏🏻#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/LgAn6tIwWp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 3, 2021
अभिनेता ने अपने ट्वीटर पर लिखा-”किसान हमारे देश का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके मुद्दों को हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें।’ बता दें कि इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर मंगलवार अपन ट्वीटर पर एक खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?” रिहाना ने इसके साथ #FarmersProtest का इस्तेमाल किया।’
विदेश मंत्रालय ने दिया यह बयान
रेहाना के इस ट्वीट के बाद देश में बवाल मच गया है। मामला इतना बढ़ा कि विदेश मंत्रालय को इस बारे में आगे आकर अपना एक बयान जारी करना पड़ा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘इन प्रदर्शनों को लेकर कुछ ताकतें अपना एजेंडा चला रही हैं, इन मुद्दों पर कोई भी राय रखने से पहले बेहतर होगा कि वह पूरी जानकारी हासिल करें, विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर बिना जानकारी के कमेंट को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है।’
कई फ़िल्मी हस्तियां कर रही समर्थन
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम इस बात पर जोर देना चाहेंगे कि इन विरोधों को भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार और राजनीति के संदर्भ में देखा जाना चाहिए और गतिरोध को हल करने के लिए सरकार और संबंधित किसान समूहों के प्रयासों को. ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने से पहले, हम आग्रह करेंगे कि तथ्यों का पता लगाया जाए और मुद्दों की एक उचित समझ पैदा की जाए, सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग और टिप्पणियों का प्रलोभन, खासकर जब मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों द्वारा करना न तो सटीक है और न ही जिम्मेदार है।’ विदेश मंत्रालय ट्विटर पर #Indiatogether #IndiaAgainstPropoganda हैशटैग को प्रमोट कर रहा है। विदेश मंत्रालय के इस ट्वीट को कई फ़िल्मी सितारों का समर्थन मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें:-किसान आंदोलन से मोदी सरकार को अस्थिर होने का है डर, चीन ने दुनिया के सामने उठाया मुद्दा