श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor) की तर्ज और अब उनकी छोटी बेटी ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी फिल्मों में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं। ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया था, जिसके बाद से वह काफी चर्चा में हैं।ख़ुशी कपूर ने भले ही अभी फिल्मों के कदम नहीं रखा है, लेकिन वह हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं। उनकी फैन फालोइंग भी जबरदस्त है।
ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर रखी है, जिसमें वह अपना टैटू प्लांट (Tattoo plant) करती नजर आ रही हैं।
ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) की यह तस्वीर अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के साथ ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने दिल वाली इमोजी बनाई है और एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।
उन्होंने लिखा-‘संडे फन डे।’ तस्वीर में ख़ुशी के दोनों हाथ में टैटू बना हुआ है। साथ ही वह काफी रिलैक्स मूड में दिख रही हैं और उनका लुक भी कैजुअल है।
उन्होंने आंखों पर काला चश्मा भी पहन रखा है जो उनके लुक को और भी कूल बना रहा है। साथ में उन्होंने एक ब्लू कलर का हैंडबैग भी कैरी किया है।
ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) की इस तस्वीर पर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने कमेन्ट करते हुए ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) को मॉडल बताया, जिस पर रिप्लाई देते हुए आलिया ने लिखा-‘आई लव यू’।
इसे भी पढ़ें:-ख़ुशी कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से हटाई प्राइवेसी, तस्वीरें देख फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट