बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों फिल्म से दूर हैं और घर पर ही समय बिता रही हैं। करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द ही मां बनने वाली हैं। वह अक्सर अपनी बेबीबंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। लंबे समय से घर पर ही रह रही करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में दोस्तों संग हैंग आउट पार्टी का आयोजन किया, जिसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। तस्वीर में उनके साथ मलाइका अरोरा (Malaika Arora) , नताशा पूनावाला, अमृता और मल्लिका भट्ट नजर आ रही हैं। यह सभी एक ही फ्रेम में हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि इन सभी की आपस में अच्छी बॉन्डिंग है। यह सब अक्सर एक-दूसरे के साथ एन्जॉय करती स्पॉट हो जाती हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बहन करिश्मा के लिए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा- ‘एक साथ फिर से मिले। तुम्हें याद कर रहे हैं लोलो (करिश्मा कपूर)।’ तस्वीर में देखा जा सकता है कि पांचों दोस्त खुली छत पर बैठे हुए हैं। करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इस दौरान नीले रंग की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई है। वह बिना मेकअप के नजर आईं। वहीं मलाइका ने व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना है। अमृता के लुक्स की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है।
प्रेगनेंसी को कर रही एन्जॉय
बता दें कि अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली है, जिसके चलते उन्होंने काफी समय से अपने खास दोस्तों संग कोई पार्टी नहीं की थी, जिसे वह बार-बार मिस कर रही थी, इसका जिक्र भी वह सोशल मीडिया पर कई बार कर चुकी हैं। अब जबकि मलाइका और अमृता गोवा से छुट्टियां मनाकर वापस लौट चुकी हैं,तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने तुरंत पार्टी का आयोजन कर किया और खूब मस्ती की।
इसे भी पढ़ें:-तैमूर से शादी करना चाहती हैं नोरा फतेही, करीना ने दिया यह रिएक्शन