Kangana Ranaut: इजराइल और हमास के बीच इन दिनों जंग छिड़ी हुई है। इजराइल और हमास के युद्ध में हजारों लोग मारे जा चुके हैं लेकिन अभी भी यह आग थमने का नाम नहीं ले रही है। अब इसी बीच कंगना रनौत इजराइली के राजदूत से मिली है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है इन तस्वीरों को खुद कंगना रनौत ने शेयर किया है। अभी हाल ही में इजराइल दूतावास पहुंचे जहां पर उन्होंने राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात की।
कंगना रनौत ने इजराइल का किया सपोर्ट
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत ने इजराइल राजदूत से मुलाकात करते हुए आतंकवाद के खिलाफ इजराइल को अपना समर्थन दिया है। जिसकी तस्वीर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि,”मुझे लगा कि इजराइल एजेंसी जाकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हमास वर्सेस इजरायल युद्ध में इजराइल विजय होगा।”
आने वाले फिल्म के बारे में की चर्चा
आपको बता दे बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत बहुत जल्द ‘तेजस’ फिल्म में नजर आने वाली है। कंगना रनौत ने मुलाकात करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस को लेकर चर्चा की है। कंगना रनौत की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।