Kailash Kher: मशहूर सिंगर और परफॉर्मर कैलाश खेर की आवाज के आज लाखों लोग दीवाने हैं। अभी हाल ही में कैलाश खेर लखनऊ में ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023’ में परफॉर्मेंस करने के लिए इनवाइट किया गया था। इस दौरान कैलाश खेर काफी भड़कते हुए नजर आए और उन्होंने लखनऊ को तमीज सीखने की नसीहत दे डाली। इस इवेंट के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें कैलाश खेर आयोजकों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
आयोजकों पर भड़के कैलाश खेर
इस वक्त कैलाश खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में कैलाश खेर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि,”होशियारी दिखा रहे हो, पहले तमीज सीखो एक घंटा हमको इंतजार कराया। क्या है ये खेलो इंडिया? किसी को काम करना आता नहीं है बोलना चाहोगे तो इतना बोल देंगे कि छोड़ दीजिए सब।” इसके अलावा उनका एक और वीडियो सामने आया जिसमें वह कहते हुए दिख रहे हैं कि,”अगर आपने मुझे परफॉर्मेंस के लिए बुलाया है तो अगला एक घंटा पूरी तरह से मेरा है। मैं अपनी मातृभूमि भारत और उसके नागरिक की पूजा करता हूं। लेकिन मैनेजमेंट उचित होना चाहिए वरना कार्यक्रम बाधित होता रहेगा।”
प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर लखनऊ #खेलो_इंडिया_यूनिवर्सिटी_गेम्स में पेमेंट पहले न मिलने से नाराज़
योगी मोदी जी की सरकार ने BBD मैनेजमेंट पर पर्चा फाडा ,
कहा अगर तारीफ़ करते तो सरकार ने करवाया था ये इवेंट पर ऐसी स्तिथि में BBD वाले जाने @Kailashkher pic.twitter.com/GLVZC7VJie— Shekhar Dixit (@Pt_shekhardixit) May 25, 2023
क्यों भड़के कैलाश खेर?
दरअसल आपको बता दें कैलाश खेर ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम में जाम की वजह से देर में पहुंचे थे। जाम की वजह से कार्यक्रम में करीब एक घंटा की डेरी पर पहुंचे और उन्होंने आयोजकों पर गुस्सा निकाला। इतना ही नहीं उन्होंने लखनऊ वालों को तमीज सीखने तक की नसीहत दे डाली। वही शांत होने के बाद कैलाश खेर ने कार्यक्रम में धमाल मचा दिया।
Read More-चेहरे पर खून और चोट के निशान Priyanka Chopra की हुई ऐसी हालत, वीडियो देख लोगों के उड़े होश