Junior Mehmood Death: फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर महमूद के नाम से मशहूर नईम सैय्यद अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। बाल कलाकार के तौर पर मशहूर जूनियर महमूद ने गुरुवार और शुक्रवार की रात 2:00 बजे के करीब आखरी सांस ली है। जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा है पिछले काफी दिनों से जूनियर महमूद कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। हालांकि जूनियर महमूद को अभी कुछ ही दिन पहले उनकी इस गंभीर बीमारी के बारे में पता चला था।
18 दिन पहले ही पता चली थी बीमारी
जूनियर महमूद के बेटे हसनेन ने बताया कि 18 दिनों पहले ही उनके पापा को पेट के कैंसर के लास्ट स्टेज के बारे में पता चला था। वहीं टाटा मेमोरियल अस्पताल के डीन बताया कि अब उनके जिंदगी के महज 2 महीने ही बचे हैं और ऐसे में उन्हें अस्पताल में रखना ठीक नहीं होगा। आखिरी दौर में गंभीर हालत में पहुंच चुके कैंसर के इलाज के दौरान जूनियर महमूद के लिए कीमोथेरेपी काफी दर्दनाक साबित होगी और बेहतर होगा कि वह अपने आखिरी पलों को अपनों घर में अपने और करीबियों के बीच गुजारे। वही आपको बता दे आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कई फिल्मों में काम कर चुके हैं जूनियर महमूद
आपको बता दे जूनियर महमूद 60 और 70 दशक की कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के तौर पर की थी इसके बाद इन्होंने कई ढेर सारी हिंदी फिल्मों में काम किया जिसमें मोहब्बत जिंदगी, संघर्ष, ब्रह्मचारी ,फरिश्ता, यादगार, आन मिलो सजना, हरे राम हरे कृष्णा जैसी तमाम फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा इन्होंने कई मशहूर टीवी शो में भी काम किया है।
Read More-फेमस एक्टर ने फिल्मी स्टाइल में खेला खूनी खेल, परिवार के 4 सदस्यों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत