Hrithik Roshan Girlfriend: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन खान का तलाक 31 अक्टूबर 2014 को हुआ था। सुजैन खान को तलाक देने के बाद ऋतिक रोशन सबा आजाद को डेट करने लगे हैं। सबा आजाद और ऋतिक रोशन भी टाउन के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर किया करते हैं। अब इसी बीच सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जिसने तहलका मचा दिया है।
सबा आजाद ने शेयर की ऐसी पोस्ट
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में शेयर करते हुए लिखा है कि आपका गाइनैक कौन है। इस फोटो को शेयर करते हुए सबा ने लिखा, ‘मेरे दिमाग में अभी सिर्फ ये ही सवाल घूम रहा है।’ सबा की इस पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों ने ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड को प्रेग्नेंट तक बता दिया है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या वह प्रेग्नेंट है।” तो वही एक ने ऋतिक रोशन और सुजैन खान को टैग करते हुए कहा कि, “जूनियर ऋतिक आ रहा है क्या।” इसी तरह सोशल मीडिया यूजर्स ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद की इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक ऋतिक रोशन और सबा आजाद की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है