फिल्म इंडस्ट्री में कब शायद होती है कब तलाक किसी को नहीं पता होता है। यहां रिश्ते बनना फिर बिगड़ना आम बात है। यहां रिश्ता चल गया तो लंबे समय तक भी चल जाता है और नहीं चलता तो एक रात भी नहीं चलता। ऐसा ही एक रिश्ता था सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) का, जिन्होंने 1991 में शादी की थी, लेकिन शादी के 13 साल बाद 2004 में इनका तलाक हो गया। इनके दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम।एक इंटरव्यू में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने और अमृता सिंह (Amrita Singh) के रिश्ते पर खुलकर बात की।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया कि उनकी और अमृता सिंह (Amrita Singh) की मुलाकात राहुल रवैल के फिल्म के सेट पर हुई थी।
उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान वह अमृता सिंह (Amrita Singh) से इतने प्रभावित हुए कि एक दिन उन्होंने अमृता से डिनर के लिए पूछ लिया।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया कि अपनी पहली डेट पर उन्होंने अमृता के साथ अच्छा समय बिताया, तब उन्हें अमृता को करीब से जानने का मौका मिला।
इसके बाद धीरे-धीरे हम दोनों में नजदीकियां बढ़ी और 1991 में उन्होंने शादी कर ली, लेकिन 13 साल में दोनों की राहें जुदा हो गईं।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि तलाक के बाद एलिमनी के तौर पर उन्हें अमृता को 5 करोड़ रुपए देने पड़े थे, जिनमे से 2.5 करोड़ पहली बार में देने पड़े थे, जबकि 2.5 करोड़ उन्होंने बाद में चुकाए थे।
उन्होंने कहा उन्हें अमृता सिंह (Amrita Singh) से कोई शिकायत नहीं है। वह जिन्दगी का अहम हिस्सा रही हैं और उनके साथ जितना भी समय बीता वह काफी अच्छा रहा।
फिलहाल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अमृता से शादी करके जिन्दगी में आगे बढ़ गये हैं जबकि अमृता सिंह (Amrita Singh) आज भी सिंगल लाइफ जी रही हैं और अपने दोनों बच्चों सारा व इब्राहिम के साथ रह रही हैं।
इसे भी पढ़ें:-सैफ अली खान का बाहुबली से होगा जबरदस्त मुकाबला, सामने आया खूंखार अवतार