होली पार्टी में हैंड प्रिंटेड सफेद अनारकली सूट में दिखी ईशा अंबानी

0
520

मुंबई। नीता अंबानी को तो आपने कई बार देखा होगा। स्टाइल और फैशन के मामले में वह बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ देती है। तो वहीं ईशा अंबानी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे वह काफी स्टाइलिश और खूबसूरत नज़र आ रही है। होली से तीन दिन पहले ईशा ने दोस्तों के लिए पार्टी रखी थी। इस पार्टी में ईशा टाई एंड डाई मैक्सी ड्रेस में पहुंची थी। इस ट्रेडिशनल लुक में ईशा बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है।

इसे भी पढ़े:”सारेगामापा’ ने बदली इस सिंगर की जिन्दगी, सुनने वालों पर छा जाता है आवाज़ का नशा

https://www.instagram.com/p/B9a4IeNBDzz/

 

ईशा अंबानी की तस्वीरें स्टाइलिस्ट अमी पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरो में वो वाइट कलर का फ्लोरल अनारकली कुर्ते में दिख रही है। Picchika के इस हाथों से बने प्रिंटेड अनारकली कुर्ते के साथ शिफॉन का दुपट्टा पहना हुआ है। मिरर वर्क वाली जूती ईशा के लुक को और खास बना रही है।

इसे भी पढ़े: रूटीन में अपनाये ये तीन व्यायाम, रहे हर बीमारी से कोसों दूर

https://www.instagram.com/p/B9a4IZ6BRgb/?utm_source=ig_embed

गौरतलब है कि स्टाइलिस्ट अमी पटेल बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों की स्टाइलिश रह चुकी है। होली की पार्टी में ईशा ने मेहमानों का स्वागत टाई एंड डाई लुक में किया था। ईशा की ज्वैलरी की बात की जाये तो उन्होंने कानों में गोल्ड ईयररिंग पहने हुए थे जो पीपा बेला ने डिजाइन किया था।

https://www.instagram.com/p/B9a3Ii5h41d/

इसे भी पढ़े: होली के हुड़दंग के बीच बच्ची के साथ दरिंदगी, अस्पताल में मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here