Happy Birthday Pawan Singh: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) आज 36 साल के हो चुके हैं. 5 जनवरी, 1986 को (Pawan Singh Birthday) उनका जन्म बिहार के आरा में हुआ था. इतने वो अपनी फिल्मों और गानों को लेकर चर्चा में ही रहते हैं उससे कहीं अधिक वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. उनकी पर्सनल लाइफ बहुत ही कॉन्ट्रोवर्सियल रही है. आज इनके जन्मदिन पर उनकी दूसरी शादी और अक्षरा सिंह के साथ ब्रेकअप के बारे में चर्चा करते हैं…
अक्षरा सिंह के साथ है रिलेशन
भोजपुरी स्टार पवन सिंह बहुत समय से अक्षरा सिंह के साथ रिश्ते में (Pawan Singh Affair) रहे हैं. ऐसा बताया जाता है कि वो दोनों लिव इन में भी रहते थे. पर एकदम से एक दिन अक्षरा ने उन पर गंभीर आरोप लगा दिए, जिसकी वजह से वो दूर हो गये. इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि गुपचुप की जाने वाली उनकी दूसरी शादी है.
2014 में की पहली शादी
असल में, साल 2014 में पवन सिंह ने पहली शादी (Pawan Singh first Wife) नीलम सिंह से की. जिसके बाद ही उन्होंने मुंबई में ही पवन के घर पर उनकी गैर-मौजूदगी में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. इसके बाद वो पूरी तरह से अकेले हो गए थे.
फिर जिसके बाद उनकी नजदीकियां अक्षरा सिंह (Akshara Singh) से बढ़ गईं. एक साथ उन दोनों ने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया. इनकी रील लाइफ की कैमिस्ट्री सभी लोगों को पसंद आने लगी, पर रील लाइफ वाली कैमिस्ट्री कब रिएलिटी में बदल गई ये पता ही न चला.
पवन सिंह और अक्षरा सिंह को एक-दूसरे की कंपनी पसंद आने लगी. फर अचानक से एक दिन खबर आई कि पवन सिंह ने दूसरी शादी कर ली, पर वो अक्षरा नहीं बल्कि कोई और थी. इनका नाम ज्योति सिंह है. वो बलिया की हैं.
ज्योति से पवन ने 5 मार्च, साल 2018 को शादी की थी. इनकी शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. पर , एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह ने बताया था कि उन्हें इस शादी के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं थी. उन्होंने कुछ समय के बाद एक्टर पर आरोप भी लगाया था कि वो उनको जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
इसी के साथ ही एक्ट्रेस का करियर पूरी तरह से बर्बाद करने और परिवार के साथ गाली-गलौच भी कर रहे हैं. ये बात भी अक्षरा ने कही थी कि जब वो उनके साथ रिश्ते में थीं तो वो उनके साथ गलत व्यवहार करते थे और उनको धोखा देकर किसी और से उन्होंने शादी कर ली. अब शादी करने के बावजूद भी पवन उनके साथ रहना चाहते हैं.
अक्षरा ने बताया था कि ‘जब उन्होंने उनके साथ रिश्ते में ना रहने के लिए विरोध किया तो जान से मारने और करियर को बर्बाद करने की धमकी देने लगे.’
इसे भी पढ़ें-ढ़ाई करोड़ का तकिया लेकर मजे से सो रहा था युवक, पुलिस ने किया सलाखों के पीछे , जानें मामला