अभिनेत्री गौहर खान (Gauhar Khan) और कोरियोग्राफर जैद दरबार ( Zaid Darbar) ने २५ दिसंबर को निकाह कर लिया। दोनों की निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वही अब इस कपल ने अपने रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। तस्वीरों में गौहर खान (Gauhar Khan) जैद संग रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ गौहर खान (Gauhar Khan) ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, उन्होंने लिखा-‘तुम हमेशा मेरे हो और हमेशा मेरे ही रहोगे।’वहीं एक और कैप्शन में गौहर लिखती हैं- “हमेशा मेरा, हमेशा हमारा। मेरा ड्रीम बिना मनीष मल्होत्रा के पूरा नहीं होता। मेरी लव स्टोरी का यह ग्रैंड फिनाले था। मनीष शुक्रिया इतना खूबसूरत लहंगा तैयार करने के लिए।”
बता दें कि गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद दरबार ( Zaid Darbar) दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। गौहर खान जहां बालीवुड की टॉप अभिनेत्री हैं।
वहीं जैद दरबार पेशे से कोरियोग्राफर हैं और प्रसिद्ध संगीतकार इस्माइल खान के बेटे हैं। गौहर खान और जैद दरबार के निकाह और रिसेप्शन की तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता हैकि गौहर खान (Gauhar Khan)ने अपने रिसेप्शन में जमकर डांस किया है। कभी पति जैद दरबार ( Zaid Darbar) संग डांस कर रही हैं तो कभी दोस्त हुसैन संग थिरक रही हैं।
गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद दरबार के निकाह में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, गौतम रोडे, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।
तस्वीरों में देखा जा सकता है गौहर खान ने व्हाइट एंड गोल्डन कलर का शरारा पहना है इसके साथ उन्होंने हैवी जूलरी पहनी थी जबकि जैद दरबार ने क्रीम कलर की शेरवानी कैरी की है। गौहर खान ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ”कुबूल है।”
इसे भी पढ़ें:-इस तारीख को निकाह करेंगे जैद और गौहर खान, जानें- इस्माइल दरबार का री-एक्शन