Fighter Teaser: बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कुछ दिनों पहले शाहरुख खान के साथ जवान और पठान जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आई थी। इसके बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फेमस अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाली है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर की टीजर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया।
इस दिन रिलीज होगा फाइटर का टीजर
बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म फाइटर का टीजर कल रिलीज होगा। फाइटर फिल्म के टीजर की रिलीज डेट 8 दिसंबर रखी गई है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का टीजर 8 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे रिलीज किया जाएगा। फाइटर फिल्म का टीजर 1 मिनट 20 सेकंड का होगा। इस टीजर को सोशल मीडिया पर रिलीज किया जाएगा जिसे दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के फैंस घर बैठे फोन पर भी देख सकते हैं।
अगले साल रिलीज होगी फाइटर
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर को अगले साल रिलीज किया जाएगा। फाइटर फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी 2024 रखी गई है। फाइटर फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन लीड रोल निभाएंगे। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन इससे पहले विक्रम बेधा फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ इमरान हाशमी ने मुख्य किरदार निभाया था। यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी।
Read More-एनिमल की आंधी में खुद को संभाल नहीं पा रही Sam Bahadur! छठे दिन के कलेक्शन में आई भारी गिरावट