Home मनोरंजन छोटी सी उम्र आराध्या बच्चन ने दी ऐसी स्पीच सुनकर इमोशनल हुए...

छोटी सी उम्र आराध्या बच्चन ने दी ऐसी स्पीच सुनकर इमोशनल हुए पिता अभिषेक, खुद कैमरे में कैद किया बेटी का वीडियो

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन बहुत कम उम्र में फेमस हो चुकी है। चाहे वह डांस हो या गाना हो, पढ़ाई में अव्वल आना हो या स्कूल फंक्शन में लोगों का ध्यान खींचना आराध्या इन सब चीजों में एक्सपर्ट हैं।

Aaradhya Bachchan

Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। दोनों के अलग होने की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि अभी तक कपल की तरफ से कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। वहीं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन बहुत कम उम्र में फेमस हो चुकी है। चाहे वह डांस हो या गाना हो, पढ़ाई में अव्वल आना हो या स्कूल फंक्शन में लोगों का ध्यान खींचना आराध्या इन सब चीजों में एक्सपर्ट हैं। अभी इसी बीच आराध्या बच्चन का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आराध्या बच्चन ने दी भावुक कर देने वाली स्पीच

आराध्या बच्चन का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आराध्या बच्चन स्कूल में स्पीच देती हुई नजर आ रही है। आराध्या ने लाल और पीले रंग का ट्रेडीशनल आउटफिट पहना हुआ है। आराध्या स्पीच देते हुए कहती है कि,”मैं एक कन्या हूं…मैं एक सपना हूं, सपना एक नए युग का, हम सब जागेंगे, एक नई दुनिया में, दुनिया जहां मैं सुरक्षित रहूंगी, जहां मुझे प्यार मिलेगा, जहां मेरी इज्जत की जाएगी। आराध्या आगे कहती हैं कि एक दुनिया जहां मेरी आवाज अहंकार की इग्नोरेंस को शांत नहीं रहने देगी। एक दुनिया जहां जिंदगी की किताब से ज्ञान मिलेगा।” आराध्या बच्चन की स्पीच सुनकर उनके पिता अभिषेक बच्चन भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं और वह भीड़ में अपनी बेटी का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यूजर्स ने की आराध्या बच्चन के संस्कारों की तारीफ

सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की काफी तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा,’इतनी छोटी उम्र में इतना शानदार कॉन्फिडेंट होना यह दिखाता है कि आराध्या के माता-पिता उन पर कितना ध्यान दे रहे हैं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,’वाह क्या बात है इतनी छोटी उम्र में भी इतनी बड़ी बात कहना और समझना आसान नहीं’ आपको बता दे ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरों के बीच आराध्या बच्चन ज्यादातर अपनी मां ऐश्वर्या राय के साथ स्पॉट की जाती हैं।

Read More-तलाक पर सामंथा रुथ प्रभु ने तोड़ी चुप्पी, नागा चैतन्य को लेकर कही ये बात

Exit mobile version