Dipika Kakkar: टीवी की दुनिया में अच्छी खासी पहचान बन चुकी दीपिका कक्कड़ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। दीपिका कक्कड़ इस समय एक्टिंग से दूर और व्लाॅग के जरिए रोजाना अपने फैंस से जुड़े की कोशिश करती हैं। दीपिका कक्कड़ ने पिछले साल ही अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है दीपिका कक्कड़ ने अपने बेटे का नाम रुहान रखा है। बेटे के जन्म के बाद दीपिका कक्कड़ के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने के अफवाहें उड़ चुकी हैं जिसको लेकर अब एक्ट्रेस काफी परेशान हैं। दूसरी प्रेगनेंसी की अफवाहों पर दीपिका कक्कड़ ने यूजर्स की क्लास लगा दी है।
दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर भड़की दीपिका
अभी हाल ही में दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम से मिलने के लिए झलक दिखलाजा 11 के सेट पर बैठे रुहान के साथ पहुंची थी इस। शो के बाद भी दीपिका को लेकर कई यूजर्स ने कहा कि एक्ट्रेस दोबारा प्रेग्नेंट है। हालांकि ऐसा नहीं है पहले बेटे के जन्म के बाद दीपिका का वजन बढ़ गया है। जिसको ट्रैक पर वापस लाने की दीपिका कोशिश कर रही हैं। एक सूत्र ने बताया कि दीपिका दूसरी बार प्रेग्नेंट नहीं है और रुहान के जन्म के बाद उनका वजन बढ़ गया है। दीपिका अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में लगातार खबरों से चिढ़ गई है और खुश नहीं है। वह इतना नाराज है कि उनका इन अफवाहों पर रिएक्ट करने का भी मन नहीं है।
दूसरे बच्चे को लेकर क्या बोले थे शोएब
दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने अभी हाल ही में ईद व्लाॅग के दौरान दूसरे बच्चे की इच्छा के बारे में बताते हुए कहा था कि, ‘अल्लाह ने चाहा कभी दूसरा बच्चा होता है तो अपने को पता होगा कि एक टाइम ऐसा आता है जहां पर ऐसी चीज होती हैं। हालांकि यह सच नहीं है।’
Read More-शूटिंग के दौरान घायल हुई प्रियंका चौपड़ा? तस्वीर देख घबराएं फैंस, बोले-‘प्लीज अपना ध्यान…’